बेतियाः बेतिया नगर के अलग-अलग इलाके से तीन लड़कियों के अपहरण का मामला सामने आया है. प्राथमिकी नगर थाना पुलिस ने दर्ज की है. इनमें दो लड़कियां नाबालिग हैं. नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि अपहरण की अलग-अलग तीन प्राथमिकी दर्ज की गयी है. लड़कियों की बरामदगी और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.
बस से हुई गायब
बताया जाता है कि चौतरवा थाना क्षेत्र की रहने वाली इंटर की छात्रा को बेतिया में रहने वाली उसकी एक महिला रिश्तेदार ने बगहा जाने वाली बस में बैठाया था. लड़की अपने घर नहीं पहुंची. इस मामले में एक को आरोपी बनाया गया है.
भाई के सामने अपहरण
दूसरा मामला बेतिया महावत टोला के समीप का है. लड़की नगर के एक मोहल्ले के सेवानिवृत शिक्षक की पुत्री है. वह ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकली थी. उसके भाई के सामने ही बाइक सवार हरिवाटिका चौक निवासी एक युवक ने अपहरण कर लिया. आरोपी के तीन-चार सहयोगी भी शामिल थे.
स्कूल से हुई गायब
तीसरे मामले में राज्य संपोषित गर्ल्स स्कूल में एसएलसी लेने अपने पिता के साथ गई एक लड़की रहस्मयी तरीके से लापता हो गई. पिता की शिकायत पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गई है. पिता ने बताया कि बेटी को स्कूल में छोड़ कर गए थे. बाद में लौटे तो लड़की नहीं मिली. फिलहाल नगर थाना ने तीनों मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.