पश्चिम चंपारणः जिले में आए दिन आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला मझौलिया थाना क्षेत्र का है. यहां बरवा गांव में चोरों ने दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
80 हजार रुपये की चोरी
पीड़ित ने बताया कि घर बनवाने के लिए उन्होंने 80 हजार रुपये नकद घर में रखे थे. उन्होंने पीएम आवास योजना से भी पैसा उठाया था. शनिवार की देर रात्रि चोरों ने नकदी सहित घर में रखे जेवरात, कपड़े और बर्तन की चोरी कर ली.
पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल
वहीं शनिवार की रात दूसरे घर से चोरों ने बीस हजार रुपये नकद, कपड़े और मोबाइल की चोरी कर ली. चोरी की घटना से ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश है. लगातार चोर बेखौफ होकर चोरी की घटना को क्षेत्र में अंजाम दे रहे हैं. इससे पुलिस की गश्ती और कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं.