ETV Bharat / state

बेतिया: बारात में आए चोरों ने दुल्हन के पिता की उड़ा ली बाइक, तीन गिरफ्तार - बेतिया में बाइक की चोरी

बेतिया में बारात में आए चोरों ने दुल्हन के पिता की बाइक की चोरी कर ली. इस मामले में तीन चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

theft of bike in wedding
theft of bike in wedding
author img

By

Published : May 24, 2021, 10:08 PM IST

बेतिया: जिले में बारात में आए चोरों ने दुल्हन के पिता की बाइक चोरी कर ली. हालांकि घटना के 12 घंटे के अंदर पुलिस ने बाइक के साथ चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार चोर बैरिया थाना के बगही निवासी हरिकांत चौधरी के पुत्र साहेब कुमार, शशिकांत पंडित के पुत्र नवीन कुमार और भगरासन चौधरी के पुत्र अभय कुमार हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना महामारी को लेकर पटना HC सख्त, राज्य सरकार की रिपोर्ट पर जताया असंतोष

बेटी की शादी में हुई चोरी
घटना गोपालपुर थाना के नुनिअवा टोला की है. शनिवार की शाम बैरिया थाना के बगही से बारात गोपालपुर थाना के नुनिअवा टोला में आयी थी. जयकिशोर पंडित की बेटी की शादी थी. रविवार की सुबह बेटी की विदाई में सभी लोग व्यस्त थे. बारात भी वापस जा रही थी. इसी बीच बेटी के पिता की बाइक बारात में आए चोर उड़ा ले गए.

तीनों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज
बारात विदा होने के बाद बाइक की खोज होने लगी. कहीं अता पता नहीं चला. इसकी सूचना गोपालपुर थाने को दी गई. पुलिस ने जांच शुरू की. इसी बीच रविवार की शाम चोरी की गई बाइक गोपालपुर थाना के घोघा चौक से बरामद कर ली गई. बाइक पर तीनों चोर सवार होकर जा रहे थे. गोपालपुर थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि तीनों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

बेतिया: जिले में बारात में आए चोरों ने दुल्हन के पिता की बाइक चोरी कर ली. हालांकि घटना के 12 घंटे के अंदर पुलिस ने बाइक के साथ चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार चोर बैरिया थाना के बगही निवासी हरिकांत चौधरी के पुत्र साहेब कुमार, शशिकांत पंडित के पुत्र नवीन कुमार और भगरासन चौधरी के पुत्र अभय कुमार हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना महामारी को लेकर पटना HC सख्त, राज्य सरकार की रिपोर्ट पर जताया असंतोष

बेटी की शादी में हुई चोरी
घटना गोपालपुर थाना के नुनिअवा टोला की है. शनिवार की शाम बैरिया थाना के बगही से बारात गोपालपुर थाना के नुनिअवा टोला में आयी थी. जयकिशोर पंडित की बेटी की शादी थी. रविवार की सुबह बेटी की विदाई में सभी लोग व्यस्त थे. बारात भी वापस जा रही थी. इसी बीच बेटी के पिता की बाइक बारात में आए चोर उड़ा ले गए.

तीनों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज
बारात विदा होने के बाद बाइक की खोज होने लगी. कहीं अता पता नहीं चला. इसकी सूचना गोपालपुर थाने को दी गई. पुलिस ने जांच शुरू की. इसी बीच रविवार की शाम चोरी की गई बाइक गोपालपुर थाना के घोघा चौक से बरामद कर ली गई. बाइक पर तीनों चोर सवार होकर जा रहे थे. गोपालपुर थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि तीनों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.