बेतिया(वाल्मीकिनगर): जिले में पिपरासी थानाक्षेत्र के कतकी पुलिस चौकी से मात्र 5 सौ मीटर की दूरी पर बहरिस्थान बाजार में स्थित 3 दुकानों में चोरी हो गई. चोरों ने नगद रुपयों के साथ साथ दुकान से सामानों की भी चोरी कर ली. वहीं, तीनों दुकानदारों को चोरी के बारे में पता सुबह में दुकान खोलने के लिए आने के बाद लगा.
फूलन देवी जनजागरण सेना के जिलाध्यक्ष सुनील साहनी और विधानसभा अध्यक्ष कृष्णा गिरी ने बताया कि चोरों ने दुकानदार राघो मद्देशिया के चाय की दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखी मिठाई और नगद 8 हजार रुपये चुरा ले गए. वहीं, पास के डिहू कुशवाहा के किराने की दुकान से नगद और सामान की चोरी कर ली. इसके अलावा चोरों ने अलगू साह की सुर्ती की दुकान का भी ताला तोड़ कर नगद सहित सारा सुर्ती चुरा लिया. इस घटना के बाद दुकानदारों ने जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. वहीं, चोरों की गिरफ्तारी की मांग की.
चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस कर रही है छापेमारी
इन चोरी की मामलों को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि आवेदन मिला है. आवेदन के आलोक में चोरों को चिन्हित कर गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. यह चोरी गांव के ही किसी असामाजिक तत्वों की हो सकती है.