ETV Bharat / state

बेतिया: सेविकाओं ने टीएचआर वितरण प्रशिक्षण का किया बहिष्कार - Memorandum submitted to the Child Development Project Officer

नरकटियागंज प्रखंड के सैकड़ों सेविकाओं ने ओटीपी के माध्यम से टीएचआर वितरण का विरोध किया. बाल विकास परियोजनाओं कार्यालय में करते हुए प्रशिक्षण का सेविकाओं ने बहिष्कार किया. वहीं, सेविकाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

बेतिया
विरोध करती सेविकाएं
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 6:18 PM IST

पश्चिमी चंपारण (बेतिया): आईसीडीएस कार्यालय में सेविकाओं ने ओटीपी के माध्यम से टीएचआर वितरण के लिए आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण का बहिष्कार किया. सेविकाओं ने टीएचआर के विरोध में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
इस बाबत क्षेत्र के सेविकाओं ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर ओटीपी के माध्यम से टीएचआर वितरण करने से इंकार कर दिया. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को दिए आवेदन में सेविका संघ ने कहा कि आईसीडीएस के निर्देशानुसार टीएचआर के लिए डीबीटी का निर्देश दिया गया था. जिसका उन्होंने ने शत प्रतिशत अनुपालन किया. विभाग के द्वारा जो निर्देश दिया गया था. वह लाभुक से सभी आवश्यक कागजात लेकर कार्यालय को सौंप दिया गया.

ओटीपी प्रक्रिया वापस लेने की मांग
वहीं, बहिष्कार कर रही सेविकाओं ने कहा कि ओटीपी के माध्यम से टीएचआर के वितरण के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण दिए जाने का निर्देश दिया गया था. जिसका वे सभी विरोध करती हैं. वहीं, सेविकाओं ने ओटीपी प्रकिया वापस लेने की मांग की है. सेविकाओं का कहना है कि जो जो मोबाइल फोन दिया गया है. वह काम नहीं करता है. जिसकी वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लिहाजा इस प्रक्रिया को बंद कर देना चाहिए.

पश्चिमी चंपारण (बेतिया): आईसीडीएस कार्यालय में सेविकाओं ने ओटीपी के माध्यम से टीएचआर वितरण के लिए आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण का बहिष्कार किया. सेविकाओं ने टीएचआर के विरोध में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
इस बाबत क्षेत्र के सेविकाओं ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर ओटीपी के माध्यम से टीएचआर वितरण करने से इंकार कर दिया. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को दिए आवेदन में सेविका संघ ने कहा कि आईसीडीएस के निर्देशानुसार टीएचआर के लिए डीबीटी का निर्देश दिया गया था. जिसका उन्होंने ने शत प्रतिशत अनुपालन किया. विभाग के द्वारा जो निर्देश दिया गया था. वह लाभुक से सभी आवश्यक कागजात लेकर कार्यालय को सौंप दिया गया.

ओटीपी प्रक्रिया वापस लेने की मांग
वहीं, बहिष्कार कर रही सेविकाओं ने कहा कि ओटीपी के माध्यम से टीएचआर के वितरण के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण दिए जाने का निर्देश दिया गया था. जिसका वे सभी विरोध करती हैं. वहीं, सेविकाओं ने ओटीपी प्रकिया वापस लेने की मांग की है. सेविकाओं का कहना है कि जो जो मोबाइल फोन दिया गया है. वह काम नहीं करता है. जिसकी वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लिहाजा इस प्रक्रिया को बंद कर देना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.