ETV Bharat / state

बगहा: पूर्व पार्षद हत्याकांड में लगातार दूसरे दिन पुलिस की छापेमारी जारी, संदिग्धों से पूछताछ - Dayanand Verma murder case

बगहा में पूर्व पार्षद हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी को ले पुलिस लगातार दूसरे दिन वाल्मीकिनगर में छापेमारी कर रही है. इस मामले में कुछ लोग पुलिस के हत्थे भी चढ़े हैं जिनसे पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. बावजूद इसके मुख्य आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.

former district councilor murder case
former district councilor murder case
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 7:40 PM IST

पश्चिम चंपारण(बगहा): पूर्व जिला पार्षद दयानंद वर्मा हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस लगातार दूसरे दिन भी संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. इस मामले में कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें- नालंदा में जेडीयू कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन, ग्रामीण विकास मंत्री हुए शामिल

पुलिस कर रही छापेमारी
दया वर्मा हत्याकांड में पुलिस दो दिनों से लगातार छापेमारी कर रही है. रविवार को हुए पूर्व जिला पार्षद दया वर्मा हत्याकांड के 48 घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. और अब तक मामले का उद्भेदन नहीं हो पाया है.

संदिग्धों से पूछताछ
हालांकि पुलिस कप्तान किरण कुमार जाधव के मॉनिटरिंग में पुलिस लगातार वाल्मीकिनगर में छापेमारी कर रही है और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

पूर्व जिला पार्षद की हुई थी हत्या
बता दें कि रविवार को देर शाम नौरंगिया थाना क्षेत्र के सिरिसिया चौक पर पूर्व जिला पार्षद सह कांग्रेस जिला सचिव की अपराधियों ने गोलीमार कर हत्या कर दी थी. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई और चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. वहीं सोमवार को मृतक दया वर्मा की पत्नी कुमुद वर्मा ने मामले की प्राथमिकी नौरंगिया थाना में दर्ज कराई जिसमें सत्तारूढ़ दल जदयू के विधायक धीरेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ रिंकू सिंह समेत मो. शकील और बबलू जायसवाल को नामजद आरोपी बताया.

मामला हुआ हाई प्रोफाइल
हत्याकांड में जदयू विधायक का नाम आने के बाद मामले ने नया मोड़ ले लिया और मामला हाई प्रोफाइल बन गया. जैसे ही मामला वाल्मीकिनगर से जुड़ा वैसे अटकलों का बाजार भी गर्म हो गया और पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार सघन छापेमारी करने लगी. इसी क्रम में वाल्मीकिनगर थाना की पुलिस एसपी किरण जाधव के नेतृत्व में लगातार वाल्मीकिनगर के कई मुहल्लों और गांवों में दो दिन से छापेमारी कर रही है.

पश्चिम चंपारण(बगहा): पूर्व जिला पार्षद दयानंद वर्मा हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस लगातार दूसरे दिन भी संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. इस मामले में कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें- नालंदा में जेडीयू कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन, ग्रामीण विकास मंत्री हुए शामिल

पुलिस कर रही छापेमारी
दया वर्मा हत्याकांड में पुलिस दो दिनों से लगातार छापेमारी कर रही है. रविवार को हुए पूर्व जिला पार्षद दया वर्मा हत्याकांड के 48 घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. और अब तक मामले का उद्भेदन नहीं हो पाया है.

संदिग्धों से पूछताछ
हालांकि पुलिस कप्तान किरण कुमार जाधव के मॉनिटरिंग में पुलिस लगातार वाल्मीकिनगर में छापेमारी कर रही है और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

पूर्व जिला पार्षद की हुई थी हत्या
बता दें कि रविवार को देर शाम नौरंगिया थाना क्षेत्र के सिरिसिया चौक पर पूर्व जिला पार्षद सह कांग्रेस जिला सचिव की अपराधियों ने गोलीमार कर हत्या कर दी थी. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई और चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. वहीं सोमवार को मृतक दया वर्मा की पत्नी कुमुद वर्मा ने मामले की प्राथमिकी नौरंगिया थाना में दर्ज कराई जिसमें सत्तारूढ़ दल जदयू के विधायक धीरेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ रिंकू सिंह समेत मो. शकील और बबलू जायसवाल को नामजद आरोपी बताया.

मामला हुआ हाई प्रोफाइल
हत्याकांड में जदयू विधायक का नाम आने के बाद मामले ने नया मोड़ ले लिया और मामला हाई प्रोफाइल बन गया. जैसे ही मामला वाल्मीकिनगर से जुड़ा वैसे अटकलों का बाजार भी गर्म हो गया और पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार सघन छापेमारी करने लगी. इसी क्रम में वाल्मीकिनगर थाना की पुलिस एसपी किरण जाधव के नेतृत्व में लगातार वाल्मीकिनगर के कई मुहल्लों और गांवों में दो दिन से छापेमारी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.