ETV Bharat / state

बिहार के लाल ने सेना के लिए बनाया पॉकेट AC, कई और आविष्कार कर चुका है संजीत

संजीत ने इस तरह के डिवाइस का निर्माण पहली बार नहीं किया है. इसके पहले संजीत रेलवे पटरियों के टूटते ही अलार्म बजने का यंत्र, मोबाइल से बिजली कंट्रोल, हेपटाइज फैन आदि का भी निर्माण कर चुका है.

पॉकेट AC
author img

By

Published : May 20, 2019, 12:05 PM IST

बेतिया: दिल में कुछ करने का जज्बा और लगन इंसान से बड़े-बड़े कारनामे करवा सकता है. बिहार में ऐसे लोगों की कमी नहीं है, जो अपनी मेहनत और कोशिशों की बदौलत कई अजूबा चीजों का अविष्कार कर चुके हैं. अब बेतिया जिले के एक छात्र संजीत ने भारतीय सेना के लिए एक ऐसी डिवाइस बनाई है, जिसे जवान अपनी पॉकेट में रख कर ठंडी में गर्मी और गर्मी में ठंडे का एहसास कर सकते हैं.

पॉकेट AC का आविष्कार
बेतिया से 5 किलोमीटर दूर नौतन प्रखंड के धूमनगर पंचायत के धुसवा निवासी राजकुमार शर्मा के पुत्र संजीत ने भारतीय सेना के लिए एक ऐसे डिवाइस का निर्माण किया है. जिसे पॉकेट में रख कर जवान अपना काम कर सकते हैं. डिवाइस उन्हें ठंडी में गर्मी और गर्मी में ठंडी का एहसास दिलाएगा. संजीत ने बताया कि डिवाइस का आकार एक पावर बैंक के समान है. इसमें एक एसी, हीटर, एक चार्जेबल बैटरी, एयर पाइप और एक सर्किट लगाया हुआ है. 2 साल में सिर्फ डिवाइस की बैटरी बदलनी होगी.

device
संजीत द्वारा बनाए गए अन्य डिवाइस

24 घंटे तक लगातार करता है काम
संजीत ने बताया कि ये बैटरी 24 घंटे तक काम कर सकती है. ये डिवाइस इतना छोटा है कि उसे पॉकेट में आसानी से रखा जा सकता है. डिवाइस से जुड़ा एक वायर है जिसे शरीर के किसी भी अंग से स्पर्श कराना होता है. गर्म-ठंडा का स्विच ऑन करते ही यह डिवाइस 0 डिग्री तापमान में भी शरीर को गर्म और भीषण गर्मी में शरीर को बिल्कुल ठंडा रख सकता है.

sanjeet
परिवार के साथ संजीत

रेस हादसे रोकने में मददगार
संजीत ने इस तरह के डिवाइस का निर्माण पहली बार नहीं किया है. इसके पहले संजीत रेलवे पटरियों के टूटते ही अलार्म बजने का यंत्र, मोबाइल से बिजली कंट्रोल, हेपटाइज फैन आदि का निर्माण कर चुके हैं. संजीत ने बिजली बचाने के लिए एक ऐसे डिवाइस का निर्माण किया है, जो आपके बिजली बिल की बचत कर सकता है. वह भी एक मोबाइल से.

जानकारी देते संजीत

रेल मंत्रालय से जवाब का इंतजार
वहीं, उन्होंने एक रेल डिवाइस बनाया है. जो दो स्टेशनों के बीच लगाने के बाद अगर रेल की पटरी टूटी हो तो अलार्म बज उठेगा. वह तब तक बजता रहेगा, जब तक पटरी को फिर से जोड़ा नहीं जाता. इतना ही नहीं रेल पटरी में हल्की दरार पड़ने पर भी अलार्म बजने लगेगा. उन्होंने रेल मंत्रालय को भी इसकी जानकारी पत्र लिखकर दी है. लेकिन रेल मंत्रालय की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है.

बिजली बचाने के लिए भी डिवाइस
संजीत ने बताया कि आप इस डिवाइस को मोबाइल के ब्लू टूथ से कनेक्ट कर सकते हैं. आपके घर से बाहर निकलते ही आपके कमरे का बिजली गुल हो जाएगी. उन्होंने बताया कि यह डिवाइस कमरे में रहने पर ही काम करेगा. जैसे ही आप कमरे से बाहर जाएंगे तो आपके रूम का पंखा, बल्ब, टीवी बंद हो जाएगी. जिससे बिजली की बर्बादी को रोकी जा सकती है.

बेतिया: दिल में कुछ करने का जज्बा और लगन इंसान से बड़े-बड़े कारनामे करवा सकता है. बिहार में ऐसे लोगों की कमी नहीं है, जो अपनी मेहनत और कोशिशों की बदौलत कई अजूबा चीजों का अविष्कार कर चुके हैं. अब बेतिया जिले के एक छात्र संजीत ने भारतीय सेना के लिए एक ऐसी डिवाइस बनाई है, जिसे जवान अपनी पॉकेट में रख कर ठंडी में गर्मी और गर्मी में ठंडे का एहसास कर सकते हैं.

पॉकेट AC का आविष्कार
बेतिया से 5 किलोमीटर दूर नौतन प्रखंड के धूमनगर पंचायत के धुसवा निवासी राजकुमार शर्मा के पुत्र संजीत ने भारतीय सेना के लिए एक ऐसे डिवाइस का निर्माण किया है. जिसे पॉकेट में रख कर जवान अपना काम कर सकते हैं. डिवाइस उन्हें ठंडी में गर्मी और गर्मी में ठंडी का एहसास दिलाएगा. संजीत ने बताया कि डिवाइस का आकार एक पावर बैंक के समान है. इसमें एक एसी, हीटर, एक चार्जेबल बैटरी, एयर पाइप और एक सर्किट लगाया हुआ है. 2 साल में सिर्फ डिवाइस की बैटरी बदलनी होगी.

device
संजीत द्वारा बनाए गए अन्य डिवाइस

24 घंटे तक लगातार करता है काम
संजीत ने बताया कि ये बैटरी 24 घंटे तक काम कर सकती है. ये डिवाइस इतना छोटा है कि उसे पॉकेट में आसानी से रखा जा सकता है. डिवाइस से जुड़ा एक वायर है जिसे शरीर के किसी भी अंग से स्पर्श कराना होता है. गर्म-ठंडा का स्विच ऑन करते ही यह डिवाइस 0 डिग्री तापमान में भी शरीर को गर्म और भीषण गर्मी में शरीर को बिल्कुल ठंडा रख सकता है.

sanjeet
परिवार के साथ संजीत

रेस हादसे रोकने में मददगार
संजीत ने इस तरह के डिवाइस का निर्माण पहली बार नहीं किया है. इसके पहले संजीत रेलवे पटरियों के टूटते ही अलार्म बजने का यंत्र, मोबाइल से बिजली कंट्रोल, हेपटाइज फैन आदि का निर्माण कर चुके हैं. संजीत ने बिजली बचाने के लिए एक ऐसे डिवाइस का निर्माण किया है, जो आपके बिजली बिल की बचत कर सकता है. वह भी एक मोबाइल से.

जानकारी देते संजीत

रेल मंत्रालय से जवाब का इंतजार
वहीं, उन्होंने एक रेल डिवाइस बनाया है. जो दो स्टेशनों के बीच लगाने के बाद अगर रेल की पटरी टूटी हो तो अलार्म बज उठेगा. वह तब तक बजता रहेगा, जब तक पटरी को फिर से जोड़ा नहीं जाता. इतना ही नहीं रेल पटरी में हल्की दरार पड़ने पर भी अलार्म बजने लगेगा. उन्होंने रेल मंत्रालय को भी इसकी जानकारी पत्र लिखकर दी है. लेकिन रेल मंत्रालय की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है.

बिजली बचाने के लिए भी डिवाइस
संजीत ने बताया कि आप इस डिवाइस को मोबाइल के ब्लू टूथ से कनेक्ट कर सकते हैं. आपके घर से बाहर निकलते ही आपके कमरे का बिजली गुल हो जाएगी. उन्होंने बताया कि यह डिवाइस कमरे में रहने पर ही काम करेगा. जैसे ही आप कमरे से बाहर जाएंगे तो आपके रूम का पंखा, बल्ब, टीवी बंद हो जाएगी. जिससे बिजली की बर्बादी को रोकी जा सकती है.

Intro:बेतिया: बिहार के छात्र का आईडिया। संजीत ने बनाई कई डिवाइस । सेना के लिए बनाई ऐसी डिवाइस,तो रेल हादसे को रोकने के लिए रेल डिवाइस। पटरी टूटी बज उठेगा अलार्म। मोबाइल से पंखा,लाइट और टीवी कंट्रोल।


Body:बेतिया से 5 किलोमीटर दूर नौतन प्रखंड के धूमनगर पंचायत के धुसवा निवासी राजकुमार शर्मा के पुत्र संजीत ने भारतीय सेना के लिए एक एसी डिवाइस का निर्माण किया है ।जिसे पॉकेट में रख कर जवान अपना काम कर सकते हैं। डिवाइस उन्हें ठंड में गर्मी और गर्मी में ठंडा का एहसास दिलाएगा ।संजीत ने बताया कि डिवाइस का आकार एक पावर बैंक के समान है । इसमें एक एसी, हीटर, एक चार्जेबल बैटरी, एयर पाइप और एक सर्किट लगाया हुआ है। 2 साल में सिर्फ डिवाइस की बैटरी बदलनी होगी। संजीत ने बताया कि बैटरी के अनुसार यह डिवाइस 24 घंटे तक लगातार काम कर सकता है । वहीं संजीत ने बताया कि डिवाइस इतना छोटा है कि उसे पॉकेट में आसानी से रखा जा सकता है । डिवाइस से बाहर एक वायर निकाला हुआ है शरीर में किसी भी अंग से स्पष्ट करा देना है। और गर्म- ठंडा का स्विच ऑन करते ही - 0 डिग्री तापमान में भी शरीर गर्म और भीषण गर्मी से भी शरीर को बिल्कुल ठंडा रख सकता है।


Conclusion:संजीत ने डिवाइस का निर्माण पहली बार नहीं किया है । इसके पहले संजीत ने रेलवे पटरियों के टूटते ही अलार्म बजने का यंत्र, मोबाइल से बिजली कंट्रोल, हेपटाइज फैन आदि का निर्माण कर चुके हैं। संजीत ने बिजली बचाने के लिए एक ऐसी डिवाइस का निर्माण किया है जो आपके बिजली बिल को बचा सकता है। वह भी एक मोबाइल से। यह बात सोचने वाली है कि एक मोबाइल से कैसे बिजली की बचत हो सकती है। तो इसके लिए संजीत ने बताया कि उन्होंने एक डिवाइस का निर्माण किया है। जो आप मोबाइल के ब्लूटूथ से कनेक्ट कर सकते हैं ।आपके घर से बाहर निकलते ही आपके कमरे का बिजली गुल हो जाएगा । अगर आप बिजली का बिल बचाना चाहते हैं तो, आप मोबाइल की मदद ले सकते हैं। संजीत ने बताया कि उन्होंने ऐसा डिवाइस बनाया है जो कमरे में ही रहने के बाद काम करेगा और आप जैसे ही कमरे से बाहर जाएंगे तो आपके रूम के सारे पंखा, बल्ब, टीवी बंद हो जाएगा। जिससे बिजली की बर्बादी को रोका जा सकता है। वहीं संजीत ने बताया कि उन्होंने एक रेलवे डिवाइस बनाया है। जो दो स्टेशनों के बीच लगाने के बाद अगर रेल पटरी टूटती है तो वह स्वयं ही अलार्म बज उठेगा। वह तब तक बजता रहेगा, जब तक पटरी को फिर से जुड़ा नहीं जाता । इतना ही नहीं रेल पटरी मे हल्की दरार पड़ने पर भी अलार्म बजने लगेगा। इसके प्रयोग से कई रेल हादसों को रोका जा सकता है। संजीत ने बताया कि पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु के कार्यकाल में बड़ा रेल हादसा हुआ था। जिसे सैकड़ों की संख्या में लोग घटना के शिकार हुए थे । जिसके कारण सुरेश प्रभु को रेल मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा। जबकि इसका मुख्य कारण था रेल पटरी का टूटना। ऐसी घटना को रोकने के लिए यह डिवाइस यंत्र बनाया । जो रेल पटरी टूटने का संकेत देगा और अलार्म बजने लगेगा। जिसे आसानी से रेल हादसे को रोका जा सकता है । उन्होंने रेल मंत्रालय को भी इसकी जानकारी दी है और उन्होंने पत्र लिखकर इस यंत्र के बारे में बताया है। लेकिन रेल मंत्रालय की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.