बेतिया: आजादी के 75वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देश में 'आजादी का अमृत महोत्सव' पर्व मनाया जा रहा है. इसको विभिन्न सरकारी संगठनों द्वारा अलग-अलग तरीके से मनाया जा रहा है. इसी क्रम में सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवानों द्वारा जन जन तक देशभक्ति का जज्बा जगाने के उद्देश्य से साइकिल रैली का आयोजन किया गया है.
यह भी पढ़ें- दुनिया भर में मनाया जा रहा अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस, जानें क्यों है खास
इसके अंतर्गत विभिन्न एसएसबी वाहिनी के जवानों द्वारा देश के सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों से होकर रैली गुजर रही है. असम से चली साइकिल रैली कई राज्यों की सीमाओं को पार कर बिहार के पश्चिम चंपारण (West Champaran) जिले के बगहा पहुंची. रैली के बगहा पहुंचने पर एसएसबी 21वीं बटालियन के जवानों ने एसएसबी मुख्यालय प्रांगण में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया. धूमधाम से साइकिल रैली में शामिल जवानों का स्वागत किया गया.
इस मौके पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए. स्थानीय थारू जनजाति के लोगों ने लोकनृत्य से सभी का मनोरंजन किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बगहा न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एके पांडेय ने जवानों को बधाई देते हुए आम लोगों से अपील किया कि हम सभी को इनका सहयोग करना चाहिए ताकि देश की सुरक्षा में तत्पर ये जवान पूरे समर्पण से देश की सुरक्षा कर सकें.
बता दें कि 25 अगस्त से शुरू हुए इस साइकिल रैली का समापन 2 अक्टूबर को दिल्ली के राजघाट पर होगा. इस दौरान ये जवान लोगों को देशभक्ति की भावना का संदेश देते हुए असम से बगहा और महाराजगंज के रास्ते लखनऊ होते हुए राजघाट पहुंचेंगे. एसएसबी 21वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट प्रकाश ने बताया कि देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसी के तहत जन जन तक देश भक्ति की भावना का संदेश पहुंचाने के लिए रिमोट एरियाज से साइकिल रैली निकाली गई है.
यह भी पढ़ें- Bihar Panchayat Election 2021: पहले चरण में ग्राम पंचायत सदस्य के कुल 26 पदों पर निर्विरोध निर्वाचित, पढ़ें डिटेल