पश्चिम चंपारण : एसएसबी 47वीं बटालियन की ओर से जारी किए गए एक सूचना पत्र को लेकर हड़कंप मच गया है. लॉकडाउन के बीच सभी सीमाओं के सील होने के बावजूद भी इस पत्र में लिखे गए सूचना को लेकर एसएसबी सहित प्रशासन के कान खड़े हो गए हैं. सभी इंडो-नेपाल सीमा पर विशेष चौकसी बढ़ा दी गई है, ताकि कोई परिंदा भी पर न मार सके.
क्या है एसएसबी के लेटर में जिसको लेकर प्रशासन के कान हो गए है खड़े
दरअसल, एसएसबी 47वीं बटालियन ने पश्चिम चम्पारण जिला प्रशासन को सूचित कर अलर्ट किया कि एक विशेष समुदाय का नेपाल वासी व्यक्ति 40 से 50 कोरोना संक्रमितों को इन सीमाओं के रास्ते भारत में पहुंचाकर कोरोना संक्रमण बढ़ाने की योजना बनाया हुआ है. इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन के कान खड़े हो गए हैं और इस पत्र के वायरल होते ही लोगों में हड़कम्प मच गया है.
जिलाधिकारी द्वारा बीडीओ और एसडीओ को भेजा गया है अलर्ट
एसएसबी द्वारा जारी अलर्ट लेटर जिलाधिकारी ने इंडो-नेपाल सीमा अंतर्गत गौनाहा, मैनाटांड़, सिकटा और बगहा-2 बीडीओ को भेजकर पूरी सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है. जिसको लेकर सभी सीमाई क्षेत्रो पर हाई अलर्ट जारी किया गया है और लोगों के प्रवेश पर पूरी निगरानी रखी जा रही है, ताकि कोई भी व्यक्ति किसी भी रास्ते से कतई प्रवेश न कर सके. हालांकि सभी बॉर्डर लॉकडाउन के साथ ही पहले से ही सील है. बावजूद इसके एसएसबी के इस इनपुट और आगाह किये जाने पर प्रशासन कोई चूक करना नहीं चाहती.