बेतिया: जिले के मैनाटाड़ के कंगली थाना अंतर्गत सेनवरिया में एसएसबी 47वीं बटालियन ने बड़ी कार्रवाई की है. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर 20 करोड़ की चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. एसएसबी ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की है.
दिल्ली सहित मुंबई तक पहुंचाने की साजिश
एसएसबी की 47वीं बटालियन ने इंडो-नेपाल बॉर्डर के पास है एक पिकअप वैन से पचास किलो चरस बरामद किया हैं. इसकी कीमत 20 करोड़ बताई जा रही है. एसएसबी ने गुप्त सूचना पर इंडो नेपाल बॉर्डर स्थित पिलर संख्या 405 पर चरस बरामद किया हैं. इतनी बड़ी मात्रा में चरस नेपाल से लाया जा रहा था. इसे देश की राजधानी दिल्ली सहित मुंबई तक पहुंचाने की साजिश थी.
चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
एसएसबी कमांडेंट प्रियव्रत शर्मा ने बताया कि चरस नेपाल से आ रहा था. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 20 करोड़ के आसपास है. चरस के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया. देश की राजधानी सहित मुंबई तक चरस पहुंचाने की साजिश थी.