बेतिया (बगहा): जिला में शराबबंदी मुहिम में उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाले चौकीदारों को बगहा एसपी ने नकद और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शराब कारोबारियों पर नकेल कसने में जिन चौकीदारों ने अपना बेहतर योगदान दिया है, उनका हौसला बढ़ाने के लिए उन्हें सम्मानित किया गया है.
एसपी ने 8 चौकीदारों को किया सम्मानित
एसपी ने शराब को लेकर दिए गए दिशा-निर्देश में सफलता हासिल करने वाले आठ चौकीदारों को सम्मानित किया है. बता दें कि, 15 दिसंबर 2020 को चौकीदारों और दफादारों की एक बैठक में एसपी ने शराब कारोबारियों को पकड़ने की जिम्मेदारी चौकीदारों को सौंपी थी. वहीं पुलिस अधीक्षक कार्यालय प्रांगण में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें सभी चौकीदार और दफादारो को फिर से शराब तस्करी पर रोक लगाने को लेकर दिशा निर्देश दिया गया.
ये भी पढ़ें:- बिहार में शराबबंदी के बाद ड्रग्स की ओर युवाओं का बढ़ा रुझान, आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता
विभिन्न थाना के चौकीदार और दफादार हुए सम्मानित
सम्मानित होने वाले चौकीदारों में रामनगर थाने के परशुराम यादव, नदी थाना के सुदामा भर और हरिनारायण चौधरी, बथवरिया थाना के शारदा देवी, पटखौली ओपी के बालदेव धरीकर, नंदलाल यादव बाल्मीकि नगर थाना, धनहा थाना के सिकंदर अली, लौकरिया थाना के छन्नू मूसहर इत्यादि शामिल हैं. इस मौके पर बगहा एसपी ने सभी चौकीदारो का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि जो लोग बेहतर कार्य करेंगे उन्हें सम्मानित किया जाएगा.