ETV Bharat / state

बेतिया में तिलकुट की दुकानों पर दिख रहा कोरोना का असर, ग्राहकों के इंतजार में दिन काट रहे दुकानदार - नरकटियागंज में तिलकुट बाजार

नरकटियागंज बाजार में मकर संक्रांति के अवसर पर तिलकुट का बिक्री न होने से दुकानदार काफी उदास हो गए हैं. कोरोना के पहले तक दुकानदार हंसी-खुशी तिलकुट बेचते थे लेकिन बीते दो सालों से कोरोना ने दुकानदारी ठप करा दी है.

etv bharat
तिलकुट
author img

By

Published : Jan 14, 2022, 10:04 AM IST

बेतिया: मकर संक्रांति ( Makar sankranti 2022 ) आते ही बाजारों में तिलकुट और तिल से बने मिठाईयों की मांग तेज हो जाती है. कारीगर काफी दिनों पहले से ही तिलकुट (Importance Of Tilkut On Makar Sankranti) बनाने के कार्यों में जुट जाते हैं. लेकिन पिछले दो सालों से कोरोना ने सब कुछ फींका कर दिया है. बिहार के बेतिया जिले के नरकटियागंज में मकर संक्रांति को लेकर बाजारों में तिलकुट तो सजी है लेकिन कोरोना के कारण बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है. दुकानदारों की बिक्री नहीं होने से नाखुश और उदास दिख रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: पटना: मकर संक्रांति को लेकर बाजारों में तिलकुट की भरमार, लेकिन ग्राहक नहीं होने से दुकानदार निराश

जिले का नरकटियागंज बाजार कई तरह के तिलकुट उपलब्ध हैं. साथ ही चम्पारण के मशहूर मर्चा चूड़ा व मीठा की दुकानें सज-धजकर तैयार है. जिसमें सबसे ज्यादा डिमांड गुड़ के तिलवे की होती रही है. वहीं इस बार भी कोरोना के कारण बाजार में रौनक नहीं दिख रही है. दुकानदार निराश होकर अपने-अपने दुकानों पर बैठे हैं और ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: मकर संक्रांति 2022: बिहटा और बिक्रम के तिलकुट बाजारों में दिख रहा कोरोना का असर, दुकानदार निराश

गौरतलब है कि मकर संक्रांति के दिन दही-चूड़ा के साथ तिलकुट का काफी महत्व माना जाता है. कहा जाता है कि इस दिन तिल खाकर ही अपने दिन की शुरुआत करनी चाहिए. लोग काफी उत्साह के साथ मकर संक्रांति मानते हैं. इस बार बाजार में उजला तिल, काला तिल के साथ खोये वाले तिल और गुड़ का तिल भी बिक रहा है. लेकिन बाजारों में जो रौनक होनी चाहिए, वो नहीं दिख रही है.

दुकानदारों ने बताया कि कई तरह के तिल हैं लेकिन कोरोना को लेकर बाजार में ग्राहक कम आ रहे हैं. इस साल काफी उम्मीदें थी लेकिन फिर कोरोना ने सब खत्म कर दिया. काफी उम्मीद के साथ माल मंगवाया गया था लेकिन सब फीका पड़ गया. बता दें कि आज भी कई जगहों पर मकर संक्रांति का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है और कल भी मनाया जाएगा.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बेतिया: मकर संक्रांति ( Makar sankranti 2022 ) आते ही बाजारों में तिलकुट और तिल से बने मिठाईयों की मांग तेज हो जाती है. कारीगर काफी दिनों पहले से ही तिलकुट (Importance Of Tilkut On Makar Sankranti) बनाने के कार्यों में जुट जाते हैं. लेकिन पिछले दो सालों से कोरोना ने सब कुछ फींका कर दिया है. बिहार के बेतिया जिले के नरकटियागंज में मकर संक्रांति को लेकर बाजारों में तिलकुट तो सजी है लेकिन कोरोना के कारण बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है. दुकानदारों की बिक्री नहीं होने से नाखुश और उदास दिख रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: पटना: मकर संक्रांति को लेकर बाजारों में तिलकुट की भरमार, लेकिन ग्राहक नहीं होने से दुकानदार निराश

जिले का नरकटियागंज बाजार कई तरह के तिलकुट उपलब्ध हैं. साथ ही चम्पारण के मशहूर मर्चा चूड़ा व मीठा की दुकानें सज-धजकर तैयार है. जिसमें सबसे ज्यादा डिमांड गुड़ के तिलवे की होती रही है. वहीं इस बार भी कोरोना के कारण बाजार में रौनक नहीं दिख रही है. दुकानदार निराश होकर अपने-अपने दुकानों पर बैठे हैं और ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: मकर संक्रांति 2022: बिहटा और बिक्रम के तिलकुट बाजारों में दिख रहा कोरोना का असर, दुकानदार निराश

गौरतलब है कि मकर संक्रांति के दिन दही-चूड़ा के साथ तिलकुट का काफी महत्व माना जाता है. कहा जाता है कि इस दिन तिल खाकर ही अपने दिन की शुरुआत करनी चाहिए. लोग काफी उत्साह के साथ मकर संक्रांति मानते हैं. इस बार बाजार में उजला तिल, काला तिल के साथ खोये वाले तिल और गुड़ का तिल भी बिक रहा है. लेकिन बाजारों में जो रौनक होनी चाहिए, वो नहीं दिख रही है.

दुकानदारों ने बताया कि कई तरह के तिल हैं लेकिन कोरोना को लेकर बाजार में ग्राहक कम आ रहे हैं. इस साल काफी उम्मीदें थी लेकिन फिर कोरोना ने सब खत्म कर दिया. काफी उम्मीद के साथ माल मंगवाया गया था लेकिन सब फीका पड़ गया. बता दें कि आज भी कई जगहों पर मकर संक्रांति का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है और कल भी मनाया जाएगा.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.