बेतिया: जिले में बानुछापर पंचायत के संत कबीर इलाके की जर्जर सड़क का कायाकल्प किया जा रहा है. वहीं, पथ निर्माण विभाग ने सड़क के निर्माण का काम शुरू कर दिया है. डीएम डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने सड़क निर्माण स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. साथ ही सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया. सड़क को बनाने के लिए 10 करोड़ की राशि निर्धारित की गई है.
बता दें कि 12 किलोमीटर सड़क निर्माण का कार्य आने वाले 6 महीने के अंदर पूरा कर लिया जाएगा. इस सड़क के निर्माण कार्य की शुरुआत हो जाने से आवागमन में सुविधा मिलेगी. साथ ही एनएच बाईपास से इसकी कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी. बता दें कि बीते कई सालों से इस सड़क की जर्जर हालत होने से इस मार्ग से वाहनों को गुजरने में काफी परेशानी होती थी. जिसके चलते कई बार लोग दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुके थे.
नाले का भी होगा निर्माण
बानुछापर पंचायत के जर्जर सड़क का कायाकल्प हो रहा है. प्राक्कलन के अनुसार सड़क को चौड़ा करना है. साथ ही सड़क के दोनों तरफ नाले का निर्माण करना है, लेकिन सड़क पर लोगों की ओर से अतिक्रमण कर लिए जाने के कारण सड़क निर्माण में बाधा उत्पन्न हो रही थी.
अतिक्रमण हटाने का दिया निर्देश
वहीं, जिलाधिकारी डॉ.निलेश रामचंद्र देवरे सड़क निर्माण स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. साथ ही सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सड़क से अतिक्रमण हटने के बाद सड़क का निर्माण तेजी से होगा, जिससे आसपास के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी. वहीं, सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से लोगों ने राहत की सांस ली है.