ETV Bharat / state

राशन कार्ड की त्रुटियों को सुधारने के लिए SDM ने पीडीएस दुकानदारों के साथ की बैठक - sdm meeting with pds dealers

कोरोना संक्रमण से फैले महामारी के दौरान जिले में सरकार द्वारा दी जा रही लाभों से कोई वंचित न होने पाए इसको लेकर एसडीएम विशाल राज ने सभी पीडीएस दुकानदारों के साथ बैठक की और जिला में हो रहे राशन कार्ड सुधार कार्य का आकलन किया. वहीं, इस दौरान डीलरों को कई दिशा-निर्देश भी दिए.

राशन कार्ड
राशन कार्ड
author img

By

Published : May 12, 2020, 3:42 PM IST

पश्चिम चंपारण : बगहा दो अंतर्गत सभागार भवन में एसडीएम विशाल राज ने जिला के सभी पीडीएस दुकानदारों के साथ बैठक की और राशन कार्ड में हो रहे सुधारों के जायजा लिया. साथ ही डीलरों को कई दिशा-निर्देश भी दिया, ताकि किसी भी परिवार के राशन कार्ड में किसी भी तरह की त्रुटि न रह जाए और वह सरकारी लाभ से वंचित न हो जाए.

राशन कार्ड को आधार से लिंक कराने पर दिया बल
बता दें कि जिला में हजारों ऐसे कार्डधारी हैं जिनके राशनकार्ड में अलग-अलग तरह की खामियां रह गई हैं. किसी के नाम का स्पेलिंग गलत है, तो किसी के पिता का नाम गलत है. किसी कार्ड धारी के एड्रेस में त्रुटियां पाई जा रही हैं, तो किसी का पॉश मशीन एक बार थंब इमेज एक्सेप्ट करता है, तो कभी नहीं करता है. ऐसे में एसडीएम विशाल राज ने सभी डीलरों को निर्देशित किया है कि यथा शीघ्र डोर टू डोर घूमकर या कार्डधारियों को पीडीएस केंद्रों पर बुलाकर त्रुटियों को दूर किया जाए.

देखें पूरी रिपोर्ट

आधार को बैंक खाते से भी लिंक कराने का चल रहा कार्य
दरअसल, सरकार ने सभी राशनकार्डधारियों के खाते में 1000 रुपये बिहार कोरोना सहायता के रूप में भेज रही है, ऐसे में जिन लाभुकों का आधार राशनकार्ड और बैंक खाते से लिंक नहीं है. उनका भी सत्यापन पीडीएस दुकानदारों को सौंपा गया है. डीलरों के साथ हुए इस बैठक में एसडीएम ने सभी मसलों पर चर्चा की और कहा कि सभी राशन कार्ड धारियों का सत्यापन जल्द किया जाए, ताकि इस महामारी में उन्हें सरकार का यह लाभ मिल सके.

पश्चिम चंपारण : बगहा दो अंतर्गत सभागार भवन में एसडीएम विशाल राज ने जिला के सभी पीडीएस दुकानदारों के साथ बैठक की और राशन कार्ड में हो रहे सुधारों के जायजा लिया. साथ ही डीलरों को कई दिशा-निर्देश भी दिया, ताकि किसी भी परिवार के राशन कार्ड में किसी भी तरह की त्रुटि न रह जाए और वह सरकारी लाभ से वंचित न हो जाए.

राशन कार्ड को आधार से लिंक कराने पर दिया बल
बता दें कि जिला में हजारों ऐसे कार्डधारी हैं जिनके राशनकार्ड में अलग-अलग तरह की खामियां रह गई हैं. किसी के नाम का स्पेलिंग गलत है, तो किसी के पिता का नाम गलत है. किसी कार्ड धारी के एड्रेस में त्रुटियां पाई जा रही हैं, तो किसी का पॉश मशीन एक बार थंब इमेज एक्सेप्ट करता है, तो कभी नहीं करता है. ऐसे में एसडीएम विशाल राज ने सभी डीलरों को निर्देशित किया है कि यथा शीघ्र डोर टू डोर घूमकर या कार्डधारियों को पीडीएस केंद्रों पर बुलाकर त्रुटियों को दूर किया जाए.

देखें पूरी रिपोर्ट

आधार को बैंक खाते से भी लिंक कराने का चल रहा कार्य
दरअसल, सरकार ने सभी राशनकार्डधारियों के खाते में 1000 रुपये बिहार कोरोना सहायता के रूप में भेज रही है, ऐसे में जिन लाभुकों का आधार राशनकार्ड और बैंक खाते से लिंक नहीं है. उनका भी सत्यापन पीडीएस दुकानदारों को सौंपा गया है. डीलरों के साथ हुए इस बैठक में एसडीएम ने सभी मसलों पर चर्चा की और कहा कि सभी राशन कार्ड धारियों का सत्यापन जल्द किया जाए, ताकि इस महामारी में उन्हें सरकार का यह लाभ मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.