पश्चिम चंपारण (बेतिया): जिले के नरकटियागंज में बड़ी दुर्घटना के बाद अनुमंडल प्रशासन ने जीआरपी प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगेगी. स्थानीय लोगों ने घटना का कारण अवैध पार्किंग बताया और रेल थानाध्यक्ष संतोष पर कार्रवाई की मांग की. जहां रेल थानाध्यक्ष को एसडीएम और डीसीएलआर ने जमकर फटकार लगाई है.
बता दें कि घटनास्थल का निरीक्षण करने एसडीएम और डीसीएलआर पहुंचे. इस दौरान अधिकारियों ने रेल थानाध्यक्ष को जमकर फटकार लगाया. वहीं, नरकटियागंज रेल थानाध्यक्ष से एसडीएम शो कॉज करने और अवैध रूप से रेल क्षेत्र से बस स्टैंड को शीघ्र हटाया जाने की बात कही गई है. वहीं, भाकपा माले के मुख्तार मियां ने भी रेल थानाध्यक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाए है और कार्रवाई की मांग की है.
पीड़ित परिवार को दिया जाएगा लाभ
'पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की प्रकिया चल रही है. जल्द ही मतृक के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा. वहीं, रेल क्षेत्र में बस स्टैंड और अनाधिकृत रूप से दुकान लगाने के मामले में रेल थानाध्यक्ष की लापरवाही की बात सामने आ रही है, जिसको लेकर जल्द ही उनको शो कॉज करेंगे. साथ ही बस स्टैंड के लिए अलग से जमीन चिन्हित किया जा रहा है, कोशिश किया जा रहा है कि शहर के बाहर बस स्टैंड को शिफ्ट कर दिया जाए.'- साहील हीर, एसडीएम
ये भी पढ़ें - पश्चिम चंपारण: टैंकर ने मारी बाइक को टक्कर, 3 युवकों की मौत
सड़क दुर्घटना में हुई थी तीन की मौत
गौरतलब है कि जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक टैंकर के बाइक में ठोकर मारने की घटना में बाइक पर सवार तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि टैंकर के अंदर तेज साउंड में गाना बज रहा था. इतनी बड़ी घटना के बाद भी रेल पुलिस करीब एक घंटे बाद पहुंची. वहीं इस घटना के बाद मौके पर शिकारपुर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में लगी हुई थी.