पश्चिम चंपारण(बेतिया): नरकटियागंज प्रखंड के रखई चंपापुर के वार्ड संख्या 10 में बीडीओ के देख रेख में सेविका के पद पर पूजा कुमारी का चयन किया गया.
पढ़ें: बेतियाः तीन गांव को जोड़ने वाली पुलिया जर्जर, ग्रामीण लगा रहे सरकारी दफ्तरों के चक्कर
सेविका के पद पर पुजा केसरी का चयन
पंचायत भवन में बाल-विकास परियोजना के तहत संचालित आंगनबाड़ी सेविका बहाली के लिए सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में आम सभा का आयोजन कर चयन किया गया. बीडीओ सतीश कुमार ने बताया कि सेविका पद के लिए छह आवेदन पड़े थे. जिसमें मेघा सूची में प्रथम स्थान पर पुजा केसरी का चयन सेविका पद पर किया गया है.
बताया जाता है कि इससे पहले भी सेविका चयन को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे.
महिला पर्यवेक्षिका ममता कुमारी ने बताया कि नियमावली के अनुसार, आमसभा में जिसमें सैकड़ों लोग शामिल रहे. वही, इस केंद्र पर पूजा कुमारी का चयन कर उनको प्रमाण पत्र सौंपा दिया गया.
बेतिया: BDO की देखरेख में हुई सेविका की बहाली, पूजा कुमारी का हुआ चयन
नरकटियागंज प्रखंड के रखई चंपापुर में सेविका के पद पर पूजा कुमारी का चयन किया गया.
पश्चिम चंपारण(बेतिया): नरकटियागंज प्रखंड के रखई चंपापुर के वार्ड संख्या 10 में बीडीओ के देख रेख में सेविका के पद पर पूजा कुमारी का चयन किया गया.
पढ़ें: बेतियाः तीन गांव को जोड़ने वाली पुलिया जर्जर, ग्रामीण लगा रहे सरकारी दफ्तरों के चक्कर
सेविका के पद पर पुजा केसरी का चयन
पंचायत भवन में बाल-विकास परियोजना के तहत संचालित आंगनबाड़ी सेविका बहाली के लिए सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में आम सभा का आयोजन कर चयन किया गया. बीडीओ सतीश कुमार ने बताया कि सेविका पद के लिए छह आवेदन पड़े थे. जिसमें मेघा सूची में प्रथम स्थान पर पुजा केसरी का चयन सेविका पद पर किया गया है.
बताया जाता है कि इससे पहले भी सेविका चयन को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे.
महिला पर्यवेक्षिका ममता कुमारी ने बताया कि नियमावली के अनुसार, आमसभा में जिसमें सैकड़ों लोग शामिल रहे. वही, इस केंद्र पर पूजा कुमारी का चयन कर उनको प्रमाण पत्र सौंपा दिया गया.