बेतिया: नेपाल को हिन्दू राष्ट्र के तौर पर स्थापित करने के लिए नेपाल राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी ने 8 दिवसीय जनजागरण रथ यात्रा निकाली है. इस रथ यात्रा की शुरूआत जनकपुर से की गई है. जो 8 दिनों तक नेपाल और भारत के अलग-अलग धार्मिक स्थलों से होकर नेपाल के लुम्बिनी में जाकर खत्म होगी. इसी क्रम में सोमवार की सुबह यह रथ यात्रा जिले के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व स्थित वाल्मीकि आश्रम पहुंची.
रथ यात्रा के जरिए लोगों को किया जा रहा जागरूक
नेपाल के पूर्व भूमि सुधार और राजस्व मंत्री विक्रम पांडेय ने बताया कि रथ यात्रा के जरिए नेपाल को पूरे तरीके से हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल में अनेक पौराणिक धार्मिक स्थल हैं. साथ ही दोनों देशों के बीच आपस में हमेशा बेहतर संबंध रहे हैं. इस वजह से भारत और नेपाल के धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर नेपाल के लोगों के बीच हिंदुत्व सरंक्षण के लिए जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है. ताकि सनातन धर्म बचा रहे.
यह भी पढेंः सोनपुर मेले में चल रहा अंधविश्वास का खेल, भोले-भाले लोगों को फंसा रहें तांत्रिक और ओझा
मंत्रियों के साथ लोगों का जत्था शामिल
रथ यात्रा में नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री लोकेंद्र बहादुर, पूर्व भूमि और राजस्व मंत्री विक्रम पांडेय और राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के अध्यक्ष डॉ. प्रकाश चंद्र रोहिणी शामिल हुए. इसके अलावा इनके साथ सैकड़ों लोगों का जत्था वाहनों से भ्रमण कर रहा है.