बेतिया: आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के तहत बिहार के पश्चिम चंपारण (West Champaran) जिले में बाघों और पर्यावरण संरक्षण को लेकर रैली निकाली गई. इस रैली को बिहार बीजेपी के अध्यक्ष और बेतिया के स्थानीय सांसद संजय जायसवाल (Bihar BJP President Sanjay Jaiswal) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
ये भी पढ़ें: अमृत महोत्सव पर भितिहरवा गांधी आश्रम से निकली साइकिल रैली, 2 अक्टूबर को पहुंचेगी राजघाट
वाल्मीकि व्याघ्र आरक्ष (Valmiki Tiger Reserve) के सीएफ हेमकांत राय ने इस दौरान बताया कि इस रैली का मकसद बाघों के साथ-साथ पर्यावरण को संरक्षण देना है. उन्होंने कहा कि यह रैली वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से झारखंड के पलामू तक जाएगी.
"अगर हम बाघ का बचाव करते हैं तो केवल एक बाघ को नहीं बचाते हैं, बल्कि उसके साथ पूरे इको सिस्टम को बचाते हैं. बाघ के साथ जो तेंदुआ और लकड़बग्घा समेत अन्य जानवर हैं, सभी का संरक्षण करते हैं. ऐसे में हमें बाघों के संरक्षण पर विशेष ध्यान देना चाहिए"- हेमकांत राय, सीएफ, वाल्मीकि व्याघ्र आरक्ष
ये भी पढ़ें: पटना से वाल्मीकि नगर जाना होगा आसान, हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज से घूम सकेंगे पर्यटक
हेमकांत राय ने कहा कि यह रैली बिहार और झारखंड के आधा दर्जन से अधिक जिलों से होकर गुजरेगी और 2 अक्टूबर को पलामू पहुंचेगी. इस रैली के साथ वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से टीम को एक झंडा दिया गया. झंडे को लेकर टीम झारखंड के पलामू तक पहुंचेगी.
आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर यह टीम पलामू पहुंचेगी. आपको बताएं कि बिहार के एकलौते वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या 51 हो गई है. ऐसे में बाघों के संरक्षण को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है.