बेतिया (वाल्मीकिनगर): जिले में पिछले 24 घंटे से रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं बगहा में दो प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बारिश का पानी कमरों के अंदर घुस गया है. इससे अस्पताल में अफरातफरी का माहौल हो गया.
स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल
बता दें कि मौसम विभाग ने बारिश और वज्रपात को लेकर जिले में 23 से 26 सितंबर तक हाई अलर्ट घोषित किया है. इस अलर्ट के 24 घंटे के अंदर ही स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति ऐसी है. बरसात का मौसम अभी शुरु हुआ है और अभी ऐसा हाल है. इससे स्वास्थ्य विभाग के तैयारियों की पोल खुल गई है. वहीं स्वास्थ्य प्रबंधन की इस लापरवाही से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
इधर-उधर भटकते रहे मरीज
स्वास्थ्य केंद्र में जलजमाव होने से सबसे अधिक समस्या मरीजों को हुई. दवा के लिए दूरदराज से आए लोगों को काफी दिक्कत हुई. लोग इधर उधर भटकते दिखे. दवा के लिए आए लोगों ने बताया कि अस्पताल के चारो तरफ और कमरों में भी जलजमाव था. इस कारण लोग अस्पताल तक नहीं पहुच पाए.