बेतिया: पश्चिमी चंपारण जिला के छात्रों ने इंटरमीडिएट में लगभग 700 से अधिक छात्रों का रजिस्ट्रेशन रोक देने को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही छात्रों ने बिहार बोर्ड के अध्यक्ष का पुतला भी फूंका.
छात्रों में आक्रोश
इंटरमीडिएट का रजिस्ट्रेशन नहीं होने से नाराज बेतिया एमजेके कॉलेज के सर्वदलीय छात्र संघ ने समाहरणालय गेट के बाहर बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान छात्रों ने कहा कि सरकार पश्चिमी चंपारण के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. हर साल की तरह इस साल भी 700 से अधिक छात्रों का इंटरमीडिएट में रजिस्ट्रेशन रोक दिया गया है.
चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी
छात्र संघ के नेताओं ने छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बंद करने की मांग की. साथ ही छात्रों ने जल्द रजिस्ट्रेशन की अनुमति नहीं मिलने पर चरणबद्ध आंदोलन करने की चेतावनी दी.
यह भी पढ़ें- युवा JDU के लिए पदाधिकारियों की सूची जारी, बनाये गए 20 उपाध्यक्ष, 67 महासचिव और 50 सचिव