ETV Bharat / state

बेतिया: गंडक नदी पर पुल निर्माण को लेकर प्रदर्शन, वोट बहिष्कार की दी चेतावनी - बेतिया में प्रदर्शन

बेतिया में गंडक नदी पर पुल निर्माण को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया. लोगों ने इसको लेकर वोट बहिष्कार की चेतावनी दी है. पिछले 11 वर्ष से लोग पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं.

bettiah
पुल निर्माण को लेकर प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 5:23 PM IST

बेतिया (वाल्मीकिनगर): जिले के ठकराहा प्रखंड को जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए पक्का पुल निर्माण संघर्ष समिति ने पुल निर्माण नहीं होने पर पूरे प्रखंड के लोगों से वोट बहिष्कार का आह्वान किया है. इसके लिए संघर्ष समिति के सदस्यों ने गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य शुरू कर दिया है.

लोगों ने किया प्रदर्शन
मंगलवार को इसको लेकर प्रदर्शन किया गया. पक्का पुल निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष निजामुद्दीन अंसारी ने बताया कि ठकराहा प्रखंड का वर्तमान में जिला और अनुमंडल से कोई जुड़ाव नहीं है. इसका कारण यह है कि पूरब में गंडक नदी और अन्य दिशा में यूपी सीमा है. पुल नहीं होने से यहां के लोगों को जिला या अनुमंडल जाने के लिए 160 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है.

पुल निर्माण की मांग
इस प्रखंड से कोई भी सवारी वाहन नहीं चलती है. इसलिए जिनके पास पैसे हैं, वे प्राइवेट गाड़ी से जाते हैं. वहीं गरीब परिवार के लोगों को एक दिन पहले ही जिला जाने के लिए घर से निकलना पड़ता है. गंडक नदी पर पुल का निर्माण हो जाने से दूरी 30 किमी में सिमट जाएगी. इसको लेकर पिछले 11 वर्ष से लोग पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं.

वोट बहिष्कार का निर्णय
समिति के अध्यक्ष ने बताया कि चुनाव आने के समय सभी पार्टी के नेता और जनप्रतिनिधि पुल निर्माण कराने के लिए केवल आश्वासन देते हैं. लेकिन चुनाव बीतने के बाद सभी इस बात को भूल जाते हैं.

अबकी बार लोगों ने निर्णय लिया है कि जब सरकार को इस प्रखंड के लोगों से मतलब ही नहीं है तो, क्यों ना वोट का बहिष्कार किया जाए. इसलिए सभी लोगों ने वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है.

बेतिया (वाल्मीकिनगर): जिले के ठकराहा प्रखंड को जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए पक्का पुल निर्माण संघर्ष समिति ने पुल निर्माण नहीं होने पर पूरे प्रखंड के लोगों से वोट बहिष्कार का आह्वान किया है. इसके लिए संघर्ष समिति के सदस्यों ने गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य शुरू कर दिया है.

लोगों ने किया प्रदर्शन
मंगलवार को इसको लेकर प्रदर्शन किया गया. पक्का पुल निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष निजामुद्दीन अंसारी ने बताया कि ठकराहा प्रखंड का वर्तमान में जिला और अनुमंडल से कोई जुड़ाव नहीं है. इसका कारण यह है कि पूरब में गंडक नदी और अन्य दिशा में यूपी सीमा है. पुल नहीं होने से यहां के लोगों को जिला या अनुमंडल जाने के लिए 160 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है.

पुल निर्माण की मांग
इस प्रखंड से कोई भी सवारी वाहन नहीं चलती है. इसलिए जिनके पास पैसे हैं, वे प्राइवेट गाड़ी से जाते हैं. वहीं गरीब परिवार के लोगों को एक दिन पहले ही जिला जाने के लिए घर से निकलना पड़ता है. गंडक नदी पर पुल का निर्माण हो जाने से दूरी 30 किमी में सिमट जाएगी. इसको लेकर पिछले 11 वर्ष से लोग पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं.

वोट बहिष्कार का निर्णय
समिति के अध्यक्ष ने बताया कि चुनाव आने के समय सभी पार्टी के नेता और जनप्रतिनिधि पुल निर्माण कराने के लिए केवल आश्वासन देते हैं. लेकिन चुनाव बीतने के बाद सभी इस बात को भूल जाते हैं.

अबकी बार लोगों ने निर्णय लिया है कि जब सरकार को इस प्रखंड के लोगों से मतलब ही नहीं है तो, क्यों ना वोट का बहिष्कार किया जाए. इसलिए सभी लोगों ने वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.