बेतिया: मनुआपुल थाना क्षेत्र के पास तालाब की रखवाली कर रहे एक रखवाल कि हत्या कर दी. अपराधियों ने रखवाल की हत्या गला दबाकर की है. मृतक की पहचान हरिहर चौधरी के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार मृतक हरिहर चौधरी राय धुरवा में मुक्तिनाथ उपाध्याय के पोखरा की रखवाली करता था. हर बार की तरह मंगलवार की शाम वो अपने घर से पोखरे की रखवाली में लग गया. सुबह ग्रामीणों ने देखा कि पोखरा के किनारे उसकी लाश पड़ी हुई थी. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही घटनास्थल थानाध्यक्ष दलबल के साथ पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ठेका पर दिया गया था पोखरा
मृतक के पुत्र मनीष चौहान का कहना है कि उसके पिता की किसी से दुश्मनी नहीं थी. वहीं पोखरा मालिक मुक्तिनाथ उपाध्याय ने बताया कि उन्होंने यह पोखरा को अमित कुमार और मनोज कुमार चौधरी के हाथों ठेके पर दिया था. उन्हीं लोगों द्वारा मृतक हरिहर चौधरी को बतौर रखवाली पर रखा गया था. उन्होंने बताया कि इस पोखरे पर कुछ महीने पहले इसके पूर्व के रखवाल से गांव के ही एक युवक द्वारा मारपीट की घटना हुई थी. जो जेल भी गया था और अब वह जेल से बाहर है.