पश्चिमी चंपारण(बेतिया): जिले के गंडक पार के प्रखंडों में हो रहे अवैध बालू खनन को रोकने के लिए एसपी ने कड़ा रूख अपना लिया है. एसपी के सख्त निर्देश के बाद पुलिस व अन्य अधिकारी भी अब संक्रिय हो गए है. इसी के तहत रविवार को मधुबनी सीओ और धनहा थानाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर अवैध खनन कर ले जा रहे 3 बालू लदे ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है.
गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी
बता दें कि धनहा थानाक्षेत्र के कई स्थानों पर अवैध बालू खनन का कार्य तेज गति से चल रहा है. रविवार को इसकी गुप्त सूचना मिलने पर सीओ रंजीत कुमार ने शमशेरवा बालू घाट पर छापेमारी कर 3 बालू लदे ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है. सीओ ने बताया कि वर्तमान में पूरे राज्य में बालू खनन पर पूर्ण रूप से रोक है, लेकिन बावजूद इसके बालू खनन चोरी छिपे बड़े पैमाने पर हो रहा है.
स्थानीय अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है खनन
वहीं, स्थानीय लोगों की माने तो स्थानीय अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध बालू का खनन बड़े पैमाने पर चल रहा है. रात के समय सीमावर्ती यूपी से दर्जनों ट्रैक्टर ट्राली बालू का अवैध खनन करके आराम से सीमा पार कर जाती है, लेकिन नए एसपी के आने से इस पर लगाम लगाना शुरू हो गया है. वहीं, अब देखने वाली बात है की यह खनन कब तक बंद होता है.
चालकों को भेजा गया जेल
थानाध्यक्ष शंभू शरण गुप्ता ने बताया कि छापेमारी के दौरान जब्त तीनों ट्रैक्टरों के ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि इसमें से 2 ट्रैक्टर यूपी के कुशीनगर जिले के है. वहीं, 1 ट्रैक्टर मरचहवा का है, उन्होंने बताया कि सभी पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.