बेतिया: जिले के शिकारपुर थाना परिसर में संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सरकार के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुपालन को लेकर पुलिस और प्रखंड प्रशासन ने मंदिर और मस्जिद के पुरोहित और मौलवियों के साथ बैठक की, जिसकी अध्यक्षता प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष संदीप गोल्डी ने की.
बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ सतीश कुमार ने कहा संक्रमण का प्रसार बहुत तीव्र गति से हो रहा है. ऐसे में सरकार के गाइडलाइन का पालन करना बहुत आवश्यक है. उन्होंने कहा सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार धार्मिक स्थलों पर भीड़ नहीं लगाना है. इसको देखते हुए यह निर्णय लिया है कि मंदिर में पुरोहित और उनके सहायक और मस्जिद में इमाम, मौलवी और उनके सहायकों को छोड़कर अन्य लोगों का प्रवेश वर्जित किया जाए. ताकि संक्रमण के प्रसार पर रोक लगाया जा सके.
ये भी पढ़ें: बेऊर जेल में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए कैदियों को दिया जा रहा काढ़ा
बीडीओ सतीश कुमार ने कहा कि सरकार के द्वारा जारी अन्य गाइडलाइन का भी पालन करने में प्रशासन का सहयोग करें. ताकि बढ़ रहे संक्रमण पर अंकुश लगाते हुए आम लोगों को सुरक्षित किया जा सके. इस कड़ी में उन्होंने उपस्थित पुरोहित इमाम मौलवी आदि से उनकी भी राय मांगी और उन्हें इसके लिए प्रशासन की सहयोग करने की अपील की.