पश्चिमी चंपारणः पुलिस चर्चित कांग्रेसी नेता मोहम्मद फखरुद्दीन हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में लग गई है. रामनगर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में बिहार विधान परिषद के शून्य काल में एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा ने सवाल खड़े किए हैं, जिसके बाद सरकार भी गंभीर है. यही वजह है कि बगहा के एसपी राजीव रंजन ने तत्काल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम बनाई है. जिसका नेतृत्व रामनगर एसडीपीओ अर्जुन लाल कर रहे हैं.
अंतिम संस्कार में उमड़ी भीड़
कांग्रेसी नेता के अंतिम संस्कार में हजारों का जनसैलाब उमड़ा. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कांग्रेसी नेता के जनाजे़ की नमाज़ अदा कर उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया. घटना के बाद इलाक़े में तनाव और दहशत का माहौल है.
दबंग और बाहुबली नेता की छवि
इलाके में फखरुद्दीन दबंग और बाहुबली नेता माने जाते थे. उन्होंने वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट से 2009 में निर्दलीय चुनाव लड़ा था और उप विजेता रहे थे. इसके पूर्व 2005 में रामनगर विधानसभा क्षेत्र से एलजेपी और फिर आरजेडी से विधानसभा चुनाव लड़ा था. बाद में नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र से बतौर महागठबंधन उम्मीदवार कम मतों के अंतर से हारे थे. बताया जाता है कि फखरुद्दीन पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह के भी बेहद करीबी थे. गौरतलब है कि दिवंगत फखरुद्दीन की पत्नी नाज़नीन ख़ानम अभी रामनगर के सोहसा पंचायत की मुखिया हैं.