बेतिया: जिले में पुलिस ने शराब कारोबारी पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने गरभुआ गांव में हजारों लीटर देशी शराब को नष्ट किया है. बताया जाता है कि शराब कारोबारी नहर के कई किलोमीटर तक तालाब बनाकर शराब का निर्माण करते थे. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद शराब माफिया में हड़कंप मची हुई है.
'शराब भट्ठियों को किया गया ध्वस्त'
सिरिसिया ओपी क्षेत्र के गरभुआ गांव में डीएम और एसपी के निर्देश पर भारी पुलिस की मौजूदगी में अहले सुबह ही जेसीबी की सहायता से शराब भट्ठीयों को ध्वस्त किया गया. बता दें कि बिहार में वर्ष 2016 से शराबबंदी कानून लागू है. इस कानून के तहत शराब तस्करों और इसका सेवन करने वाले लोगों को कड़ी सजा देने का प्रावधान है.
डीएम और एसपी के आदेश पर कार्रवाई
बता दें कि बार-बार पुलिस यहां छापेमारी कर भट्ठीयों को ध्वस्त करती है और फिर से शराब कारोबारी शराब बनाने का काम शुरू कर देते है, लेकिन इस बार व्यापक पैमाने पर कार्रवाई की गई है ताकि शराब कारोबारियों की कमर तोड़ सके. इस पुरे कार्रवाई पर डीएम और एसपी खुद नजर बनाए हुए है.