मेलबर्न: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच से बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले ही दिन विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के डेब्यू करने वाले सैम कोंस्टास के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. जिसके बाद कई पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने आईसीसी से कोहली पर ऐक्शन लेने की मांग कर दी है.
कोहली पर जुर्माना
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली पर सैम कोंस्टास को कंधा मारने के लिए मैच फीस का 20 फीसद जुर्माना लगाया गया है और एक डिमेरिट अंक भी दिया गया है. जिसकी ICC ने भी पुष्टि कर दी है.
The ICC has confirmed the sanction for Virat Kohli.#AUSvIND | #WTC25https://t.co/tfbmHJRzTi
— ICC (@ICC) December 26, 2024
कोंस्टास ने विराट के टकराने पर क्या कहा?
इन सब के बीच 19 वर्ष के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कहा कि कोहली गलती से उनसे टकरा गए थे और क्रिकेट में ऐसा होता रहता है. कोंस्टास ने पहले दिन के दूसरे सत्र के दौरान चैनल 7 से बात करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि हम दोनों पर जज्बात हावी हो गए थे. मुझे समझ में ही नहीं आया, मैं अपने दस्ताने पहन रहा था कि अचानक उनका कंधा मुझसे टकराया. क्रिकेट में यह सब होता रहता है.'
The man of the moment 👊
— 7Cricket (@7Cricket) December 26, 2024
Sam Konstas chats with @copes9 about his first Test innings...
And everything else that happened during it as well #AUSvIND pic.twitter.com/v7hhwMWgtB
कोंस्टास ने अपने पहले टेस्ट में अर्धशतक बनाया
जब यह सब कुछ हुआ उस समय कोंस्टास 27 रन बनाकर खेल रहे थे. उन्होंने अगले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह को दो चौके और एक छक्का लगाया. उन्होंने सिर्फ 52 गेंदों पर अपना पहला टेस्ट अर्धशतक बनाया. भारत के स्टार स्पिनर रविंद्र जडेजा द्वारा एलबीड्ब्ल्यू आउट किए जाने से पहले उन्होंने 65 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के जड़े.
Virat Kohli and Sam Konstas exchanged a heated moment on the MCG. #AUSvIND pic.twitter.com/QL13nZ9IGI
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 26, 2024
कोंस्टास और विराट से कब टकराव हुआ
ऑस्ट्रेलियाई पारी के दसवें ओवर के बाद जब खिलाड़ी एक दूसरे के सामने से गुजर रहे थे तब कोहली और कोंस्टास के कंधे टकरा गए. दोनों खिलाड़ियों ने पलटकर एक दूसरे को घूरकर देखा और कुछ बोले भी. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने आकर दोनों को अलग किया. मैदानी अंपायरों ने भी दोनों से बात की.
That’s Stumps on Day 1
— BCCI (@BCCI) December 26, 2024
Australia reach 311/6 with Jasprit Bumrah leading the way with 3️⃣ wickets
Updates ▶️ https://t.co/njfhCncRdL#TeamIndia | #AUSvIND pic.twitter.com/8CPfzzk1gH
भारत और ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट का पहला दिन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 86 ओवर में 6 विकेट खोकर 311 रन बना लिए हैं. स्टीव स्मिथ 68 रन और कप्तान पैट कमिंस 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सैम कोंस्टास (60), उस्मान खॉजा (57), मार्नस लाबुशेन (72) औप स्टिव स्मिथ (68) रन बनाए. बुमराह ने 3-75 विकेट लिए, जबकि आकाशदीप, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुन्दर को एक एक विकेट मिला.