बेतिया: नगर थाना पुलिस ने बाइक सवार दो तस्करों को देशी हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. गुप्त सूचना के आधार पर देर रात चलाए गए सघन अभियान में पुलिस को यह कामयाबी मिली. दोनों अपराधी नक्सल प्रभावित क्षेत्र लक्ष्मीपुर सौराहा के रहने वाले हैं और पहले भी जेल जा चुके हैं. पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक अरविंद गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर देर रात गश्ती अभियान चलाया गया. इसी दौरान एनएच 727 के पास से इनकी गिरफ्तारी हुई है. बिना नम्बर प्लेट की बाइक पर सवार दो हथियार तस्कर देशी हथियार और कारतूस के साथ पकड़े गए. इनके पास से टॉर्च और धारदार हथियार भी बरामद हुए हैं.
जांच में जुटी पुलिस
इन तस्करों से मिली सूचना के आधार पर प्रशासन आगे की कार्रवाई में जुट गया है. एसपी का कहना है कि ये किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे, इसलिए इनसे मिली जानकारी के आधार पर और भी सफलताएं मिल सकती हैं.