ETV Bharat / state

बेतिया: पुलिस की पिटाई से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने NH पर किया बवाल

गांव में कुछ युवक जुआ खेल रहे थे. इस बीच मुफस्सिल थाने की टीम ने वहां छापेमारी की. जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

पुलिस और ग्रामीण के बीच हुई झड़प
author img

By

Published : Jul 19, 2019, 12:38 AM IST

बेतिया: जिले में गुरूवार को स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच झड़प हुई. दरअसल, पुलिस की पिटाई से एक जुआरी युवक की मौत हो गई थी. जिससे आक्रोशित होकर लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की. पुलिस ने भीड़ को खदेड़ दिया. जिससे मामला और बढ़ गया.

पूरा मामला
बताया जा रहा है कि गांव में कुछ युवक जुआ खेल रहे थे. इसी बीच मुफस्सिल थाने की टीम ने वहां छापेमारी की. जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. जुआ खेल रहे लोग भागने लगे. तभी, पुलिस ने वहां मौजूद एक जुआरी युवक को डंडे से मार दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

पेश है रिपोर्ट

एनएच जाम कर किया हंगामा
घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस टीम पर हमला कर दिया. लोगों ने मृतक का शव पिपरा चौक पर रखकर हंगामा किया. आक्रोशित लोगों ने बेतिया मोतिहारी पथ एनएच 727 पर आगजनी कर जाम कर दिया.

जांच में जुटी पुलिस
वारदात की सूचना मिलते ही वरीय पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. जहां उन्हें भी लाठी-डंडों से लैस स्थानीय लोगों ने खदेड़ दिया और पत्थरबाजी की. जिसमें कई पुलिसकर्मियों को चोट लग गई. बाद में एसपी जयंतकांत मौके पर पहुंचकर मामले कोौ शांत करने की कोशिश की. काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया गया.

बेतिया: जिले में गुरूवार को स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच झड़प हुई. दरअसल, पुलिस की पिटाई से एक जुआरी युवक की मौत हो गई थी. जिससे आक्रोशित होकर लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की. पुलिस ने भीड़ को खदेड़ दिया. जिससे मामला और बढ़ गया.

पूरा मामला
बताया जा रहा है कि गांव में कुछ युवक जुआ खेल रहे थे. इसी बीच मुफस्सिल थाने की टीम ने वहां छापेमारी की. जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. जुआ खेल रहे लोग भागने लगे. तभी, पुलिस ने वहां मौजूद एक जुआरी युवक को डंडे से मार दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

पेश है रिपोर्ट

एनएच जाम कर किया हंगामा
घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस टीम पर हमला कर दिया. लोगों ने मृतक का शव पिपरा चौक पर रखकर हंगामा किया. आक्रोशित लोगों ने बेतिया मोतिहारी पथ एनएच 727 पर आगजनी कर जाम कर दिया.

जांच में जुटी पुलिस
वारदात की सूचना मिलते ही वरीय पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. जहां उन्हें भी लाठी-डंडों से लैस स्थानीय लोगों ने खदेड़ दिया और पत्थरबाजी की. जिसमें कई पुलिसकर्मियों को चोट लग गई. बाद में एसपी जयंतकांत मौके पर पहुंचकर मामले कोौ शांत करने की कोशिश की. काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया गया.

Intro:बेतिया: बेतिया में बवाल, पुलिस की जुवारी से हुई थी झड़प। एक ग्रामीण की मौत पर भड़का आक्रोश। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को लोगों ने खदेड़ा। लोग कर रहे हैं पत्थरबाजी। 1 से 2 किलोमीटर दूर तक पुलिस को गांव वालों ने लाठी-डंडे से खदेड़ा।


Body:बड़ी खबर बेतिया से आ रही है । जहां पुलिस की पिटाई से एक युवक की मौत के बाद लोगों का आक्रोश भड़क गया और लोगों ने पुलिस पर जमकर पथराव करते हुए पुलिस को 1 से 2 किलोमीटर दूर तक खदेड़ दिया। वहीं आक्रोशित लोग मृत युवक के शव को पिपरा चौक पर रखकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन व नारेबाजी कर रहे हैं। आक्रोशित लोगों ने बेतिया मोतिहारी पथ एनएच 727 को आगजनी कर जाम कर दिया। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपरा पकड़ी बिन टोली गांव की है ।


Conclusion:बताया जा रहा है कि गांव के कुछ युवक जुआ खेल रहे थे। इसी बीच मुफस्सिल थाना की टीम ने वहां छापेमारी की। जिसके बाद अफरा-तफरी मच गया और जुआ खेल रहे लोग भागने लगे । इसी बीच वहां मौजूद एक युवक को पुलिस ने डंडे से मार दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस टीम पर हमला कर दिया । घटना की सूचना मिलते ही वरीय पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। जिन्हें भी लाठी-डंडों से लैस लोगों ने वहां से खदेड़ दिया और पत्थरबाजी करने लगे। जिसमें कई पुलिसकर्मियों को चोट लगी। तो कुछ पत्रकार भी घायल हो गए। मृतक युवक की पहचान बिन टोली के हरिश्चंद्र बीन के दमाद के रूप में की गई है। जो अपने ससुराल आया हुआ था। इस बीच एसपी जयंतकांत मौके पर पहुंचे और लोगों से बातचीत करने का प्रयास किया। हालांकि लोग काफी आक्रोशित थे लेकिन किसी प्रकार से एसपी जयंतकांत के समझाने पर बाद लोग शांत हुए। स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है और एनएच पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.