ETV Bharat / state

बेतिया: शराब के तलाब नाम से मशहूर गरभुआ गांव में ड्रोन से कार्रवाई, 20 हजार लीटर शराब नष्ट - 20 हजार लीटर अर्ध निर्मित शराब नष्ट

शराब के तलाब नाम से मशहूर गरभुआ गांव में होली से पहले पुलिस (Police Action AT Garbhua Village In Bettiah ) की बड़ी कार्रवाई हुई. जहां हजारों लीटर शराब को नष्ट किया गया और दो घरों को सील करते हुए तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई. आगे पढ़ें पूरी खबर...

M
M
author img

By

Published : Mar 14, 2022, 1:31 PM IST

बेतियाः शराब के तलाब नाम (Liquor pond In Bettiah)से मशहूर जिले के गरभुआ गांव में पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की. जहां ड्रोन से कार्रवाई के दौरान 20 हजार लीटर अर्ध निर्मित शराब और दो दर्जन से अधिक शराब भट्टियों को नष्ट (police Destroyed Illegal Liquor) किया गया. इस दौरान दो हजार लीटर देशी शराब भी बरामद की गई. साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया.

ये भी पढ़ेंः ड्रोन से पुलिसकर्मियों को लग रही शराब की भनक, दरभंगा में माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक बेतिया सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे, उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार सिंह और एसडीएम गांव में कैम्प कर रहें हैं. गांव में दो जेसीबी और दो ड्रोन लगाया गया है और जहां शराब मिली उस दो घरों को सील किया गया है. आधा दर्जन से अधिक थाना की पुलिस गांव में कैम्प किए हुई है.

इसे भी पढ़ें- सारण में ड्रोन की मदद से पकड़ी अवैध शराब, 24 से ज्यादा भट्ठियों को किया ध्वस्त
बता दें की गरभुआ गांव से हजारों लीटर देशी शराब की होली में दूसरे गांवों में आपूर्ति होनी थी. पुलिस दो दिन से गांव पर नजर बनाए हुए थी और सोमवार को सुबह-सुबह गांव में पुलिस ने धावा बोल दिया. इस दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. होली से पहले शराब माफियाओं पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुई है. जिससे शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


बेतियाः शराब के तलाब नाम (Liquor pond In Bettiah)से मशहूर जिले के गरभुआ गांव में पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की. जहां ड्रोन से कार्रवाई के दौरान 20 हजार लीटर अर्ध निर्मित शराब और दो दर्जन से अधिक शराब भट्टियों को नष्ट (police Destroyed Illegal Liquor) किया गया. इस दौरान दो हजार लीटर देशी शराब भी बरामद की गई. साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया.

ये भी पढ़ेंः ड्रोन से पुलिसकर्मियों को लग रही शराब की भनक, दरभंगा में माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक बेतिया सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे, उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार सिंह और एसडीएम गांव में कैम्प कर रहें हैं. गांव में दो जेसीबी और दो ड्रोन लगाया गया है और जहां शराब मिली उस दो घरों को सील किया गया है. आधा दर्जन से अधिक थाना की पुलिस गांव में कैम्प किए हुई है.

इसे भी पढ़ें- सारण में ड्रोन की मदद से पकड़ी अवैध शराब, 24 से ज्यादा भट्ठियों को किया ध्वस्त
बता दें की गरभुआ गांव से हजारों लीटर देशी शराब की होली में दूसरे गांवों में आपूर्ति होनी थी. पुलिस दो दिन से गांव पर नजर बनाए हुए थी और सोमवार को सुबह-सुबह गांव में पुलिस ने धावा बोल दिया. इस दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. होली से पहले शराब माफियाओं पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुई है. जिससे शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.