ETV Bharat / bharat

पत्नी से झगड़े में सनकी पिता ने दो मासूम बेटियों का गला रेता, बचाने पहुंचे थानाध्यक्ष समेत 5 लोग जख्मी - AURANGABAD FAMILY DISPUTE

औरंगाबाद में दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को झकझोर दिया है. एक सनकी पिता ने अपने दो मासूम बच्चियों का गला रेत दिया.

औरंगाबाद में सनकी पिता ने बेटियों पर किया हमला
औरंगाबाद में सनकी पिता ने बेटियों पर किया हमला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 23, 2024, 6:59 PM IST

Updated : Dec 23, 2024, 9:10 PM IST

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां एक सनकी पिता ने पत्नी से विवाद के बाद अपने दो बच्चियों की गला रेत कर हत्या का प्रयास किया है. घटना की सूचना पर पहुंचे मदनपुर थाना प्रभारी पर भी उसने चाकू से वार कर दिया. घटना में थानेदार समेत कुल 5 लोग घायल हो गए.

औरंगाबाद में सनकी पिता : बताया जाता है कि सनकी पिता पर इस कदर खून सवार हुए कि जो भी बचाने जा रहा था उसी पर हमला कर रहा था. घटना रविवार की देर रात संगत रोड की है. जहां 25 वर्षीय सुमित सिंह उर्फ छोटू ने अपनी दो मासूम बेटियों, 7 वर्षीय अर्पिता कुमारी और 3 वर्षीय आराध्या कुमारी पर धारदार चाकू से हमला कर दिया.

पिता ने बेटियों का गला रेता: घटना के बाद दोनों बच्चियों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर ले जाया गया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर किया गया. चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. फिलहाल दोनों बच्चियों की हालत नाजुक बनी हुई है.

मोहल्ले में जुटी लोगों की भीड़
मोहल्ले में जुटी लोगों की भीड़ (ETV Bharat)

पति-पत्नी के विवाद ने लिया हिंसक रूप: बताया जाता है कि रविवार की देर रात सुमित सिंह और उसकी पत्नी के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था. विवाद इतना बढ़ गया कि सनकी पिता अपने नाबालिग दोनों बच्चियों पर चाकू से हमला कर दिया. चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मदनपुर थाना की पुलिस को दी.

पुलिस पर भी किया हमला: सूचना पर पहुंचे मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार एवं प्रशिक्षु दरोगा पप्पू पासवान पर भी चाकू से हमला कर दिया. जिसमें दोनों जख्मी हो गए. इस दौरान सुमित सिंह भी जख्मी हो गया. सुमित के आक्रोश को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा. इसके बाद पुलिस ने आरोपी सुमित को पकड़ा और थाने ले गई.

"आरोपी शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसने पुलिस पर भी हमला कर दिया. जिसमें पांच लोग घायल हो गए. बच्चियों की हालत गंभीर है. उनका इलाज चल रहा है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है." -राजेश कुमार, थानाध्यक्ष, मदनपुर

ये भी पढ़ें

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां एक सनकी पिता ने पत्नी से विवाद के बाद अपने दो बच्चियों की गला रेत कर हत्या का प्रयास किया है. घटना की सूचना पर पहुंचे मदनपुर थाना प्रभारी पर भी उसने चाकू से वार कर दिया. घटना में थानेदार समेत कुल 5 लोग घायल हो गए.

औरंगाबाद में सनकी पिता : बताया जाता है कि सनकी पिता पर इस कदर खून सवार हुए कि जो भी बचाने जा रहा था उसी पर हमला कर रहा था. घटना रविवार की देर रात संगत रोड की है. जहां 25 वर्षीय सुमित सिंह उर्फ छोटू ने अपनी दो मासूम बेटियों, 7 वर्षीय अर्पिता कुमारी और 3 वर्षीय आराध्या कुमारी पर धारदार चाकू से हमला कर दिया.

पिता ने बेटियों का गला रेता: घटना के बाद दोनों बच्चियों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर ले जाया गया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर किया गया. चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. फिलहाल दोनों बच्चियों की हालत नाजुक बनी हुई है.

मोहल्ले में जुटी लोगों की भीड़
मोहल्ले में जुटी लोगों की भीड़ (ETV Bharat)

पति-पत्नी के विवाद ने लिया हिंसक रूप: बताया जाता है कि रविवार की देर रात सुमित सिंह और उसकी पत्नी के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था. विवाद इतना बढ़ गया कि सनकी पिता अपने नाबालिग दोनों बच्चियों पर चाकू से हमला कर दिया. चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मदनपुर थाना की पुलिस को दी.

पुलिस पर भी किया हमला: सूचना पर पहुंचे मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार एवं प्रशिक्षु दरोगा पप्पू पासवान पर भी चाकू से हमला कर दिया. जिसमें दोनों जख्मी हो गए. इस दौरान सुमित सिंह भी जख्मी हो गया. सुमित के आक्रोश को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा. इसके बाद पुलिस ने आरोपी सुमित को पकड़ा और थाने ले गई.

"आरोपी शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसने पुलिस पर भी हमला कर दिया. जिसमें पांच लोग घायल हो गए. बच्चियों की हालत गंभीर है. उनका इलाज चल रहा है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है." -राजेश कुमार, थानाध्यक्ष, मदनपुर

ये भी पढ़ें

Last Updated : Dec 23, 2024, 9:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.