ETV Bharat / state

बेतिया: 'मन की बात' में PM मोदी ने किया 'संकल्प 95 बैच' की तारीफ, झूम उठे लोग

आर. हाई स्कूल के 95 बैच के कुछ छात्रों ने मिलकर 2016-17 में गरीबों की सेवा करने के लिए संकल्प संस्था का गठन किया. यह गरीबों और असहाय लोगों के लिए काम करती है. इसको लेकर ही पीएम ने 'मन की बात' में संस्था की खूब तरीफ की.

sankalap  95 batch
sankalap 95 batch
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 8:54 PM IST

बेतिया: जिले के के.आर हाई स्कूल के 1995 बैच के छात्रों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उनके 'संकल्प 95 बैच' के लिए सराहना मिली है. इस स्कूल के 95 बैच के कुछ छात्रों की ओर से गरीबों के लिए संस्था खोली गयी है, जिसका नाम 'संकल्प 95 बैच' है. वहीं इस बैच ने अपने जिले में निशुल्क कैंप शुरू किया था, जिसको लेकर पीएम ने इनके काम की तारीफ की है.

पीएम ने की 'संकल्प 95 बैच' की तारीफ
रविवार को पीएम मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के भैरोगंज एपीएचसी में लगे निशुल्क कैंप की सराहना की. इस कैंप को के.आर हाई स्कूल के पूर्ववर्ती छात्रों की टीम ने अपनी संस्था संकल्प 95 के माध्यम से लगाया था.

sankalap  95 batch
यहां के छात्र हैं 'संकल्प 95 बैच' के लोग

'गरीबों के लिए है ये संस्था'
बताया जाता है कि के.आर हाई स्कूल के 95 बैच के कुछ छात्रों ने मिलकर 2016-17 में गरीबों की सेवा करने के लिए संकल्प संस्था का गठन किया. बीते 8 दिसंबर को संकल्प 95 ने निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया. जिसमें सैकड़ों गरीब असहाय लोगों की जांच की गई. इसको लेकर ही पीएम ने 'मन की बात' में कैंप के आयोजकों की खूब तरीफ की. जिसको सुनते ही 95 बैच के छात्र समेत जिले का हर व्यक्ति खुशी से नाचने लगा.

mann ki baat
के.आर. स्कूल के 1995 बैच के छात्र

'युवा भी आगे आकर करें योगदान'
संस्था से जुड़े छात्रों का कहना है कि अब पीएम मोदी ने भी इसपर ध्यान दिया है तो हम चाहते हैं कि युवा भी हमसे जुड़ें और इसमें बढ़ चढ़कर सहयोग करें. बता दें कि के.आर हाई स्कूल के साल 1995 बैच के छात्र सुरेंद्र शाह, पंकज राव, प्रदीप कुमार, डॉ. उपेंद्र, प्रणव, बलजीत सिंह, मणिकांत ठाकुर, डॉ. संतोष, राजीव चौधरी और उनके दोस्तों इस संकल्प सेवा में अपना योगदान दे रहे हैं.

पीएम मोदी ने किया 'संकल्प 95 बैच' की तारीफ

बेतिया: जिले के के.आर हाई स्कूल के 1995 बैच के छात्रों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उनके 'संकल्प 95 बैच' के लिए सराहना मिली है. इस स्कूल के 95 बैच के कुछ छात्रों की ओर से गरीबों के लिए संस्था खोली गयी है, जिसका नाम 'संकल्प 95 बैच' है. वहीं इस बैच ने अपने जिले में निशुल्क कैंप शुरू किया था, जिसको लेकर पीएम ने इनके काम की तारीफ की है.

पीएम ने की 'संकल्प 95 बैच' की तारीफ
रविवार को पीएम मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के भैरोगंज एपीएचसी में लगे निशुल्क कैंप की सराहना की. इस कैंप को के.आर हाई स्कूल के पूर्ववर्ती छात्रों की टीम ने अपनी संस्था संकल्प 95 के माध्यम से लगाया था.

sankalap  95 batch
यहां के छात्र हैं 'संकल्प 95 बैच' के लोग

'गरीबों के लिए है ये संस्था'
बताया जाता है कि के.आर हाई स्कूल के 95 बैच के कुछ छात्रों ने मिलकर 2016-17 में गरीबों की सेवा करने के लिए संकल्प संस्था का गठन किया. बीते 8 दिसंबर को संकल्प 95 ने निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया. जिसमें सैकड़ों गरीब असहाय लोगों की जांच की गई. इसको लेकर ही पीएम ने 'मन की बात' में कैंप के आयोजकों की खूब तरीफ की. जिसको सुनते ही 95 बैच के छात्र समेत जिले का हर व्यक्ति खुशी से नाचने लगा.

mann ki baat
के.आर. स्कूल के 1995 बैच के छात्र

'युवा भी आगे आकर करें योगदान'
संस्था से जुड़े छात्रों का कहना है कि अब पीएम मोदी ने भी इसपर ध्यान दिया है तो हम चाहते हैं कि युवा भी हमसे जुड़ें और इसमें बढ़ चढ़कर सहयोग करें. बता दें कि के.आर हाई स्कूल के साल 1995 बैच के छात्र सुरेंद्र शाह, पंकज राव, प्रदीप कुमार, डॉ. उपेंद्र, प्रणव, बलजीत सिंह, मणिकांत ठाकुर, डॉ. संतोष, राजीव चौधरी और उनके दोस्तों इस संकल्प सेवा में अपना योगदान दे रहे हैं.

पीएम मोदी ने किया 'संकल्प 95 बैच' की तारीफ
Intro:एंकर--- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब मन की बात देश को संबोधित कर रहे थे तो उस वक्त आनंदित हो उठा था चंपारण और वह छात्र जो बेतिया के के.आर हाई स्कूल के 95 बैच के हैं, जिन्होंने मिलकर संकल्प 95 नाम की एक संस्था की शुरुआत की और आज यह संकल्प 95 संस्था गरीबों और असहायों की मदद कर रहा है, जिसका जिक्र पीएम मोदी ने अपने मन की बात में करते हुए उन पूर्वर्ती उन पूर्ववर्ती छात्रों की पहल को सराहा।


Body: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात देश को संबोधित कर रहे थे तो बिहार के पश्चिमी चंपारण के लोग और उस संकल्प 95 के बैच के छात्र जिनका जिक्र पीएम मोदी अपनी मन की बात में कर रहे थे वह अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे थे, मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने बिहार के पश्चिमी चंपारण जिला स्थिति भैरोगंज एपीएचसी में लगे निशुल्क कैंप की सराहना की, इस कैंप को बेतिया के के.आर हाई स्कूल के पूर्ववर्ती छात्रों की टीम ने अपनी संस्था संकल्प 95 के माध्यम से की, के.आर हाई स्कूल के 95 बैच के छात्र अपने दोस्तों के साथ मिलकर गरीबों की सेवा के लिए संकल्प संस्था का गठन किया, बीते 8 दिसंबर को संकल्प 95 के माध्यम से निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया था, जिसमें सैकड़ों गरीब असहाय लोग लाभान्वित हुए थे, पीएम ने मन की बात में जब इस कैंप के आयोजकों की सराहना की तो 95 बैच के छात्र व जिले के लोग खुशी से झूम उठे, आज पीएम मोदी की तारीफ करते हुए यह छात्र थक नहीं रहे, संकल्प 95 के उन छात्रों का कहना है कि आज हम अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि हमारे इस संकलन 95 के द्वारा आयोजित भैरोगंज स्वास्थ्य शिविर का जिक्र पीएम मोदी ने किया।

बाइट- के.एम जोसेफ, प्रिंसिपल,95 बैच
बाइट- डॉ. संतोष कुमार, छात्र 95 बैच
बाइट - प्रदीप कुमार, छात्र, 95 बैच


Conclusion:बता दे कि के.आर हाई स्कूल से वर्ष 1995 बैच के छात्र सुरेंद्र शाह, पंकज राव, प्रदीप कुमार, डॉ उपेंद्र, प्रणव, बलजीत सिंह मणिकांत ठाकुर, डॉ. संतोष, राजीव चौधरी एवं उनके दोस्तों ने मानव सेवा के लिए संकल्प 95 स्वयंसेवी संस्था 2016- 17 में बनाया था, जो गरीबों की सेवा कर रही है, उनकी संस्था स्वच्छता अभियान, पॉलीबैग,मेडिकल कैंप, कंबल वितरण, बाढ़ राहत समेत हर वह काम करती है जिससे गरीबों और असहायों की मदद हो सके।

जितेंद्र कुमार गुप्ता
ईटीवी भारत बेतिया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.