मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में पेट्रोल से भरा टैंकर पलट (Petrol tanker overturned in Motihari) गया. टैंकर पलटने के बाद उससे पेट्रोल का रिसाव शुरू हो गया. स्थानीय ग्रामीण गैलन और बर्तन लेकर पहुंचने लगे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच और पेट्रोल नहीं लूटने वालों को भगा दिया. पुलिस फौरन इलाके की घेराबंदी कर तत्परता दिखते हुए बड़ा हादसा को टाल दिया. घटना मोतिहारी छपवा मुख्य पथ में सुगांव की है.
ये भी पढ़ें: Bettiah News: युवक की पीट-पीटकर हत्या के बाद जमकर बवाल, आक्रोशित लोगों ने किया रोड जाम
क्रेन से पलटा टैंकर को उठाया: जिले के सुगौली थाना पुलिस की मुस्तैदी से एक बड़ा हादसा टल गया. पेट्रोल से भरा टैंकर के पलटने के बाद उससे पेट्रोल का रिसाव शुरू हो गया. स्थानीय लोग की भीड़ जुट गई. लोग पेट्रोल को लूटने के लिए जुगत में जुट ही थे कि तभी पुलिस पहुंच गई. आनन फानन में पुलिस क्रेन मंगवाकर टैंकर को खड़ा कराया. हालांकि इसके बाद भी टैंकर के काफी पेट्रोल निकल गया.
बरौनी से रक्सौल जा रही थी टैंकर: जानकारी के अनुसार टैंकर पेट्रोल लेकर बरौनी से रक्सौल के लिए जा रहा था. टैंकर को रक्सौल से नेपाल जाना था. इसी दौरान टैंकर अनियंत्रित होकर मोतिहारी छपवा मुख्य पथ में सुगांव के पास पलट गया. हालांकि टैंकर सड़क किनारे पलटी थी. जिस कारण एनएच पर आवागमन बाधित नहीं हुआ और ना ही कोई जान माल की क्षति हुई.
"पेट्रोल टैंकर पलटने की सूचना मिली है. सूचना के बाद पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है. टीम ने घटनास्थल की चारों तरफ से घेराबंदी कर दी. पुलिस ने क्रेन को मंगावा कर टैंकर खड़ा किया है. पुलिस मौके पर मुस्तैद है." - धनंजय शर्मा, सुगौली थानाध्यक्ष