बेतिया: जिले के नरकटियागंज में बकरीद की नमाज शनिवार को घरों में ही अदा की गई. लोगों ने नमाज के बाद एक-दूसरे को ईद-उल-अजहा की बधाई दी. वहीं मस्जिदों समेत ईदगाहों में सन्नाटा दिखा. इस दौरान कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन सतर्क दिखी.
घरों में अदा की गई नमाज
नगर के कई इलाके और ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों ने घरों में बकरीद की नमाज अदा की. इस दौरान पुलिस प्रशासन भी भ्रमण करते रहे. लोगों ने चारदीवारी के अंदर कुर्बानी दी. लॉकडाउन के कारण लोग घरों में ही रहे. बेवजह निकलने वाले लोगों पर लॉकडाउन का उल्लंघन के तहत कार्रवाई की गई. साथ ही उनका चालान काटा गया.
ईदगाह और मस्जिद दिखी खाली
सलामुन खान ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए उन्होंने अपने पिता के साथ घर पर ही नमाज अदा की. साथ ही मस्जिद के मौलवी ने कहा कि कोरोना को देखते हुए सभी लोगों को घर पर रहकर ही नमाज अदा करने को कहा गया है. जिसके कारण ईदगाह और मस्जिद खाली दिखी.