ETV Bharat / state

बेतिया: अधिकारियों की लापरवाही से क्षतिग्रस्त हुई मुख्य सड़क, लोगों की बढ़ी परेशानी

author img

By

Published : Sep 16, 2020, 11:26 AM IST

जिले में अधिकारियों की लापरवाही के कारण मुख्य सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है. इसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यह मुख्य सड़क हॉस्पिटल, पोस्ट ऑफिस, कॉलेज को सीधे जोड़ती है.

people faces problems due to main road damaged
सड़क हुई क्षतिग्रस्त

बेतिया: जिले के वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जल संसाधन विभाग के गंडक प्रोजेक्ट के अस्पताल से ई-टाइप कॉलोनी की मुख्य सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है. अधिकारियों की लापरवाही के कारण सड़क का हाल बद से बदतर हो गया है. इस मार्ग से चार पहिया वाहन का आवागमन पूर्ण रूप से बंद हो गया है.

पुलिया से बहता है कॉलोनी का पानी
वाल्मीकिनगर के ई-टाइप कॉलोनी से बरसात के पानी की निकासी इसी पुलिया के माध्यम से होता है. पहाड़ी इलाका होने की वजह से बरसाती पानी की धार बहुत तेज होती है. इसके कारण पुल के अंदर की मिट्टी का कटाव तेज गति से होने लगा है. पुल और सड़क साइड एप्रोच भी कटकर बह गया है. इससें पुलिया के पास सड़क के अंदर से खोखला हो चुका था. इसकी जानकारी स्थानीय लोगों की देने के बाद भी कोई अधिकारी जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दिया. इसके कारण सड़क पुलिया सहित ध्वस्त हो गया है. जिससे लोगों के आवागमन में काफी दिक्कतें हो रही है.

मुख्य सड़क का बुरा हाल
यह मुख्य सड़क हॉस्पिटल, पोस्ट ऑफिस, कॉलेज, हाईस्कूल, एसबीआई बैंक, गंडक बराज शीर्ष कार्य कार्यालय, मेकेनिकल ऑफिस, एनडब्ल्यूसी ऑफिस होते हुए गोलचौक को सीधे मार्ग से जोड़ती है. इस मार्ग के अवरुद्ध हो जाने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही लोगों को अधिक दूरी तय करके आवागमन करना पड़ रहा है.

बेतिया: जिले के वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जल संसाधन विभाग के गंडक प्रोजेक्ट के अस्पताल से ई-टाइप कॉलोनी की मुख्य सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है. अधिकारियों की लापरवाही के कारण सड़क का हाल बद से बदतर हो गया है. इस मार्ग से चार पहिया वाहन का आवागमन पूर्ण रूप से बंद हो गया है.

पुलिया से बहता है कॉलोनी का पानी
वाल्मीकिनगर के ई-टाइप कॉलोनी से बरसात के पानी की निकासी इसी पुलिया के माध्यम से होता है. पहाड़ी इलाका होने की वजह से बरसाती पानी की धार बहुत तेज होती है. इसके कारण पुल के अंदर की मिट्टी का कटाव तेज गति से होने लगा है. पुल और सड़क साइड एप्रोच भी कटकर बह गया है. इससें पुलिया के पास सड़क के अंदर से खोखला हो चुका था. इसकी जानकारी स्थानीय लोगों की देने के बाद भी कोई अधिकारी जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दिया. इसके कारण सड़क पुलिया सहित ध्वस्त हो गया है. जिससे लोगों के आवागमन में काफी दिक्कतें हो रही है.

मुख्य सड़क का बुरा हाल
यह मुख्य सड़क हॉस्पिटल, पोस्ट ऑफिस, कॉलेज, हाईस्कूल, एसबीआई बैंक, गंडक बराज शीर्ष कार्य कार्यालय, मेकेनिकल ऑफिस, एनडब्ल्यूसी ऑफिस होते हुए गोलचौक को सीधे मार्ग से जोड़ती है. इस मार्ग के अवरुद्ध हो जाने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही लोगों को अधिक दूरी तय करके आवागमन करना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.