बेतिया: जिले में कोविड-19 संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन लगातार जागरूकता अभियान चला रही है और लोगों से अपील कर रही है कि घर से बिना मास्क लगाए ना निकले. इसके बावजूद बेतिया के बस स्टैंड में नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. बस में सवार किसी भी यात्रियों के चेहरे पर मास्क नहीं दिखा. नियमों को ताक पर रखकर बस चालक यात्रियों को बैठा रहे हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका है.
कोरोना को लेकर लोगों में खौफ नहीं दिखा
बता दें कि बस स्टैंड में त्योहार में आए लोग अब अपने अपने गंतव्य पर जा रहे हैं. जो लोग दूसरे प्रदेशों में काम करते हैं, वह त्योहार खत्म होने के बाद लौट रहे हैं. ऐसे में लोगों को चाहिए कि वह चेहरे पर मास्क लगाएं और दो गज की दूरी बनाए रखें. इसके बावजूद बस स्टैंड में ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है.
यात्रियों को जागरूक करने के लिए बनायी गई टीम
बस चालक नियमों की धज्जियां सरेआम उड़ा रहे हैं. बसों में सोशल डिस्टेंसिंग का कोई पालन नहीं किया जा रहा है और ना ही बस में यात्रा कर रहे यात्रियों के चेहरे पर मास्क नजर आ रहा है. देश में बढ़ते कोविड-19 को देखते हुए यह जरूरी है कि लोग कोविड-19 के पालन करें. यात्रियों को जागरूक करने के लिए टीम बनायी गयी है.
सबसे ज्यादा लापरवाही यात्रा के दौरान यात्रियों द्वारा की जा रही है. ट्रेनों में यात्रा के दौरान यात्रियों को हमेशा मास्क पहन कर रहना है. लेकिन, यात्री स्टेशन पर प्रवेश के दौरान ही केवल जांच के दौरान मास्क पहनते हैं. इसके बाद ट्रेन पर सवार होते ही चेहरे से मास्क हटा रहे हैं. इस वजह से ट्रेन में भी कोविड -19 के नियम का पालन नहीं किया जा रहा है.