ETV Bharat / state

बेतिया का यह गांव विकास से है कोसों दूर, ग्रामीणों को नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ

ग्रामीणों ने बताया कि आज तक इस गांव में कोई भी विकास का काम नहीं हुआ है. यहां के विधायक गांव में आते हैं और देख कर चले जाते हैं, इन्हें गांव की याद चुनाव के वक्त ही आती है.

bettiah
पांडे टोला गांव विकास से दूर
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 5:05 PM IST

बेतिया: जिले के धनकुटा पंचायत के पांडे टोला गांव में आजादी के सात दशक बाद भी विकास का कोई कार्य नहीं हुआ है. इस गांव के लोगों को सरकारी योजनाओं का भी लाभ नहीं मिला है. गांव में न तो पक्की सड़क है और न ही नल जल योजना अभी तक पहुंच पाई है. जिसके चलते ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं, गांव के वार्ड सदस्य संजय भगत ने कहा कि सड़क के लिए अभी पैसा नहीं है तो कैसे बनेगा.

गांव विकास से है कोसों दूर
बता दें कि आजादी के बाद से अभी तक इस गांव में पक्की सड़क और नाली का निर्माण इसलिए नहीं हुआ कि पैसे नहीं है, यहां के विधायक खुर्शीद आलम बिहार सरकार में मंत्री हैं. इसके बावजूद भी गांव विकास से कोसों दूर है. यहां के लोग सड़क और नल जल योजना के लिए अभी भी तरस रहे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'चुनाव के वक्त आती है गांव की याद'
ग्रामीणों ने बताया कि आज तक इस गांव में कोई भी विकास का काम नहीं हुआ है. यहां के विधायक गांव में आते हैं और देख कर चले जाते हैं, इन्हें गांव की याद चुनाव के वक्त ही आती है. लेकिन आज तक न सड़क बना, न नाला और न ही जल-नल योजना का लाभ किसी को मिला. वहीं, गांव के वॉर्ड सदस्य संजय भगत ने बताया कि नल-जल का काम चल रहा है. सड़क के लिए अभी पैसा नहीं है तो कैसे बनेगा.

बेतिया: जिले के धनकुटा पंचायत के पांडे टोला गांव में आजादी के सात दशक बाद भी विकास का कोई कार्य नहीं हुआ है. इस गांव के लोगों को सरकारी योजनाओं का भी लाभ नहीं मिला है. गांव में न तो पक्की सड़क है और न ही नल जल योजना अभी तक पहुंच पाई है. जिसके चलते ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं, गांव के वार्ड सदस्य संजय भगत ने कहा कि सड़क के लिए अभी पैसा नहीं है तो कैसे बनेगा.

गांव विकास से है कोसों दूर
बता दें कि आजादी के बाद से अभी तक इस गांव में पक्की सड़क और नाली का निर्माण इसलिए नहीं हुआ कि पैसे नहीं है, यहां के विधायक खुर्शीद आलम बिहार सरकार में मंत्री हैं. इसके बावजूद भी गांव विकास से कोसों दूर है. यहां के लोग सड़क और नल जल योजना के लिए अभी भी तरस रहे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'चुनाव के वक्त आती है गांव की याद'
ग्रामीणों ने बताया कि आज तक इस गांव में कोई भी विकास का काम नहीं हुआ है. यहां के विधायक गांव में आते हैं और देख कर चले जाते हैं, इन्हें गांव की याद चुनाव के वक्त ही आती है. लेकिन आज तक न सड़क बना, न नाला और न ही जल-नल योजना का लाभ किसी को मिला. वहीं, गांव के वॉर्ड सदस्य संजय भगत ने बताया कि नल-जल का काम चल रहा है. सड़क के लिए अभी पैसा नहीं है तो कैसे बनेगा.

Intro:एंकर: बेतिया जिला के सिकटा प्रखंड के धनकुटा पंचायत का यह पांडे टोला गांव है, यहां आजादी के सात दशक बाद भी पक्की सड़क नहीं बन पाई है, धनकुटवा पंचायत के इस पांडे टोला गांव का आलम यह है कि यहां पर राज्य सरकार की विकास अभी भी पहुंच से बाहर है, इस गांव में सरकार के वह तमाम विकास के दावे यहां दम तोड़ती नजर आ रही है, इस गांव में ना तो नाला है, ना पक्की सड़क है और ना ही नल जल योजना अभी तक पहुंच पाई है।




Body:ग्रामीणों का कहना है कि आज तक हमारे इस गांव में कोई भी विकास का काम नहीं हुआ,यहां के विधायक गांव में आते हैं और देख कर चले जाते हैं , इन्हें गांव की याद चुनाव के वक्त ही आती है लेकिन आज तक ना सड़क बना, ना नाला और ना ही जल नल योजना आया।

बाइट- सुकट राम महतो, ग्रामीण
बाइट- सुजीत कुमार, ग्रामीण

वही इस गांव के वार्ड सदस्य से बात की गई तो उन्होंने कहा कि नल जल का काम चल रहा है और सड़क के लिए अभी पैसा नहीं है तो कैसे बनेगा।

बाइट- संजय भगत, वार्ड सदस्य,वार्ड नंबर 8

बात जो भी हो 6 महीने बाद विधानसभा चुनाव होने वाला है, जिसको लेकर जदयू 10 फरवरी से बिहार सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को लेकर जन-जन तक जाएगी, लेकिन जहां सरकार बिहार में विकास के दावे कर रही है,वहीं यह गांव विकास से कोसों दूर है, ऐसे में सवाल उठता है कि बिहार सरकार जिन विकास के दावें को लेकर लोगों तक जाएगी तो लोग उनसे जवाब मांगेंगे।




Conclusion:ताज्जुब की बात है कि आजादी के बाद भी अभी तक इस गांव में पक्की सड़क और नाली का निर्माण इसलिए नहीं हुआ कि पैसे नहीं है, यहां के विधायक बिहार सरकार में मंत्री हैं, जिनका नाम खुर्शीद आलम है और यह गांव आज भी विकास से कोसों दूर है और यहां के लोग सड़क और नल जल योजना के लिए आज भी तरस रहे हैं, कि कोई हमारी भी सुने और हमारे गांव को भी विकास की योजनाओं से जोड़ा जाए ।

जितेंद्र कुमार गुप्ता
ईटीवी भारत बेतिया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.