पश्चिमी चंपारण(बेतिया): नरकटियागंज में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने प्रेस वार्ता कर एसडीपीओ तबादले को राजनैतिक षड्यंत्र बताया है. इस दौरान एनडीए सरकार को ब्रह्मण विरोधी बताया गया. साथ ही किसानों की समस्या को लेकर सरकार पर हमला बोला है.
ब्राह्मण महासभा ने किया प्रेस वार्ता
नरकटियागंज अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा०) ने प्रेस वार्ता किया. प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि एनडीए सरकार में षड्यंत्र के तहत नरकटियागंज एसडीपीओ सूर्यकांत चौबे का तबादला करने का विरोध किया गया. ब्राह्मण महासभा ने बताया कि सरकार किसानों की हितैषी है, लेकिन गन्ना किसानों को समय से गन्ना भुगतान नहीं हो पा रहा है. जिसके कारण गन्ना किसानों के सामने भूखमरी की स्थिति पैदा हो गई है. किसानों को दुकानदारो द्वारा तय मूल्य से अधिक मूल्य पर खाद उपलब्ध कराया जा रहा है. जिससे पता चलता है कि सरकार किसानों के हितैषी नही है.किसान विरोधी और ब्रह्मण विरोधी सरकार है.
ब्रह्मण विरोधी एनडीए सरकार
इस मौके पर जिला संयोजक संजय उपाध्याय ,नगर अध्यक्ष छोटू दुबे, प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी, लौरिया प्रखंड अध्यक्ष विश्वजीत रंजन द्विवेदी, साठी मंडल अध्यक्ष देवाशीष कुमार चौबे और अन्य गणमांय शामिल रहे. वही,प्रेस वार्ता में रिंकू चौबे ने बताया कि एनडीए सरकार ब्रह्मण विरोधी है. नरकटियागंज एसडीपीओ को राजनीतिक षड्यंत्र के तहत तबादले कर दी गई है. जिससे ब्रह्मणो में आक्रोश है.