मोतिहारी: जिले में गुरुवार को रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा समझो,समझाओ देश बचाओ यात्रा के लिए निकले. इस यात्रा को उन्होंने बेतिया पहुंचकर खत्म किया. कुशवाहा ने सीएए और एनआरसी को लेकर लोगों से बातचीत की. साथ ही सलाह देते हुए कहा कि पूरी जानकारी के बाद ही विरोध और समर्थन करें. इसके बाद कुशवाहा बेतिया के लिए निकल गए.
![RLSP](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-mot-02-upendra-kushwaha-pkg-7202644_26122019162158_2612f_1577357518_157.jpg)
समझो,समझाओ देश बचाओ यात्रा समाप्त
रालोसपा की ओर से आयोजित समझो,समझाओ देश बचाओ यात्रा बेतिया जिले में शाम को समाप्त किया गया. इसके तहत कुशवाहा ने लोगों को बताया कि सीएए और एनआरसी को समझना बहुत जरूरी है.
![RLSP](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-mot-02-upendra-kushwaha-pkg-7202644_26122019162158_2612f_1577357518_678.jpg)
कुशवाहा ने किया बेतिया में यात्रा का समापन
यात्रा की शुरुआत करने के पहले रालोसपा सुप्रीमो गांधी संग्रहालय गए. जहां उन्होने गांधी स्मारक पर माल्यार्पण किया और महात्मा गांधी को नमन किया. जिसके बाद कुशवाहा महात्मा गांधी के पास के चरखा पार्क पहुंचे. जहां से ही उपेंद्र कुशवाहा ने समझो,समझाओ देश बचाओ यात्रा की शुरुआत की. इस यात्रा में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्त्ता भी शामिल हुए और इस एकदिवसीय यात्रा का समापन बेतिया में किया गया.