पश्चिमी चंपारण(बेतिया): मझौलिया थाना क्षेत्र के अहवर शेख स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में हुए लूट कांड को पुलिस ने सुलझा लिया है. घटना के 48 घंटा के अंदर बैंक लूट में शामिल 1 अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान पुलिस ने बैंक से लूटे गए रुपयों में से 64 हजार 640 रुपए भी बरामद किए हैं.
एसडीपीओ ने दी जानकारी
बेतिया सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय ने बताया कि पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिसही मनकररीया निवासी अवनीश सिंह को गिरफ्तार किया गया है. अवनीश की गिरफ्तारी संग्रामपुर थाना क्षेत्र के पचभिडवा से की गई है. उसके पास से लूटे गए रुपयों में से 64 हजार 640 कैश और एक सेलफोन बरामद किया गया. जबकि, लूट कांड के मास्टरमाइंड राजा जी दुबे के घर से लूट में प्रयुक्त ग्लैमर बाइक, घटना के समय अपराधी द्वारा पहने गए कुर्ता पजामा, काले रंग का जैकेट और एक आईफोन बरामद किया गया. घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
यह भी पढ़े: पूर्णिया: सात लाख रुपये की ज्वेलरी पर चोरों ने किया हाथ साफ, जांच में जुटी पुलिस
19 जनवरी की है घटना
बता दें कि 19 जनवरी की दोपहर नकाबपोश 4 बदमाशों ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अहवर शेख शाखा में ग्राहक बन प्रवेश कर तमंचे के बल पर बैंक स्टाफ व ग्राहकों को बंधक बना लिया था और बैंक से 1,95,584 रुपये लूट फरार हो गए थे. घटना के बाद एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने सदर डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित की. घटना के बाद से ही पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी.