बगहा: सेमरा थाना क्षेत्र के रमवलिया में झाड़-फूंक करने आए एक तांत्रिक को लोगों ने पीट-पीटकर घायल कर दिया. जिसकी इलाज की दौरान मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. मृतक की पहचान दुबैलिया निवासी बच्चन राम के रूप में हुई.
यह भी पढ़ें: 'ESIC अस्पताल बना भूत खाना, कर क्या रहे हैं नीतीश कुमार और मंगल पांडेय'
घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक परिवार ने बच्चे की झाड़-फूक के लिए बुलाया और पीट-पीटकर हत्या कर दी. मामले की जानकारी मिलते ही समेरा थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. वहीं, पीड़ित परिजनों का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई.