बेतिया: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट होनी शुरू हो गई है. इसका परिणाम यह है कि ज्यादा से ज्यादा लोग कोरोना से जंग जीतने लगे हैं. कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों की संख्या में भी कमी आई है. इसका प्रभाव जीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड पर पड़ा है. यहां का कोविड वार्ड अब पहले की तरह फुल नहीं हो रहा है. बल्कि कई बेड खाली होने लगे हैं.
इसे भी पढ़े:पुलिस मुख्यालय के आदेश की उड़ रही धज्जियां, शवदाह स्थल और गंगा घाटों पर नहीं दिखे पुलिसकर्मी
बेड खाली होने की सूचना
जीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. प्रमोद कुमार तिवारी ने बताया कि 15 मई को 210 में से 10 बेड खाली थे. 16 मई को 25 से 30 बेड खाली हो गए. वहीं 17 मई सोमवार को खबर लिखे जाने तक 50 बेड खाली होने की सूचना दी गई. उन्होंने बताया कि अब 4 से 5 दिनों के संक्रमित मरीज नहीं पहुंच रहे हैं. वे होम आइसोलेशन में ही स्वस्थ्य हो रहे हैं. यहां वैसे मरीज पहुंच रहे हैं, जो 15 से 20 दिनों से संक्रमित थे और इसके प्रति असावधानी बरती जा रही थी.
इलाज कराने की सलाह
अधिकांश वैसे गंभीर मरीज ही कोरोना से जंग हार रहे हैं. ऐसे मरीजों की या तो रास्ते में या यहां पहुंचने के पहले मौत हो जा रही है. ऐसे में कोरोना संक्रमण को गंभीरता से लेते हुए कोई भी लक्षण मिलते ही इसका इलाज कराने की सलाह दी गई है. साथ ही कोरोना को हल्के में नहीं लेते हुए इससे हर वक्त सावधान रहने को कहा गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो आंकड़े जारी किए जा रहे हैं, उसमें सबसे बड़ी बात यह है कि कोरोना से ज्यादा लोग स्वस्थ्य हो रहे हैं.