बेतिया: गृह राज्य मंत्री नित्यानन्द राय रविवार को बगहा पहुंचेंगे. वो यहां अनुमंडल मैदान में एनआरसी और सीएए को लेकर जनसभा को सम्बोधित करेंगे. मंत्री के आगमन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोर शोर से तैयारी की है. वहीं, इस कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और राज्य सभा सांसद सतीश चंद्र दुबे भी मौजूद रहेंगे.
जनसभा को सम्बोधित करेंगे गृह राज्य मंत्री
बगहा अनुमंडलीय मैदान में रविवार को गृह राज्य मंत्री जनसभा को सम्बोधित करेंगे. इस यात्रा को विधानसभा चुनाव पूर्व की तैयारियों से भी जोड़कर देखा जा रहा है. बताया जाता है कि गृह राज्य मंत्री यहां NRC और CAA पर आयोजित चर्चा में हिस्सा लेंगे.
सीएए को लेकर फैलाया जा रहा है भ्रम
बीजेपी जिला प्रभारी संजय पांडे ने बताया कि सीएए और एनआरसी के बारे में जो भ्रम फैलाया जा रहा है, इसी के मद्देनजर गृह राज्य मंत्री का यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. वहीं, बीजेपी के बगहा जिलाध्यक्ष राम सिंह ने कहा कि बूथ स्तर से लोगों को कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बुलाया गया है, ताकि जन जन तक एनआरसी और सीएए के सार्थकता जनकारी हो सके.