बेतिया: पश्चिमी चंपारण के बेतिया समाहरणालय गेट पर बिहार शिक्षा संघर्ष समिति ने सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. पटना में शिक्षकों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में शिक्षकों ने मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. जिन शिक्षकों को पटना में गिरफ्तार किया गया था, सरकार से उन्हें रिहा करने की मांग की गई है.
शिक्षकों ने किया उग्र प्रदर्शन
शिक्षकों का आरोप है कि 18 जुलाई को अपनी मांग को लेकर पटना में सभी शिक्षक शांतिपूर्ण धरना दे रहे थे. इसी बीच सरकार के इशारे पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और कई शिक्षकों को बेवजह गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया. इसी को लेकर बेतिया में शिक्षकों ने उग्र प्रदर्शन किया और समाहरणालय गेट पर सीएम नीतीश कुमार का पुतला फूंका.
प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती, तब तक पूरे प्रदेश में शिक्षक संघ चरणबद्ध आंदोलन करता रहेगा.