बेतिया: बगहा पुलिस ने नक्सल प्रभावित नारायणगढ़ गांव को गोद लिया है. इसके तहत यहां के सरकारी विद्यालयों में पुलिस शिक्षा को लेकर जागरुकता अभियान चालाएगी. पुलिस सप्ताह दिवस के तहत पुलिस अधीक्षक ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की है.
शिक्षक की भूमिका में नजर आएगें पुलिस अधीक्षक
नारायणगढ़ गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय को पुलिस ने गोद लिया है. यह पहल सप्ताह दिवस कार्यक्रम के तहत की गई है. इस विद्यालय के बच्चों को पुलिस अन्य विषयों के साथ-साथ नैतिकता का भी पाठ पढ़ाएगी, ताकि बच्चों का विकास हो सके. इसके साथ खेल-कूद सहित अन्य प्रतियोगिताओं का भी होगा आयोजन. 22 फरवरी से शुरू हुए इस कार्यक्रम अंतर्गत गोद लिए हुए विद्यालय में पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन शनिवार को एक शिक्षक की भूमिका में नजर आए और उन्होंने छात्रों को घंटों पढ़ाया.
कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन
पढ़ाई के साथ साथ अब इस स्कूल में पुलिस खेल-कूद और पेंटिंग प्रतियोगिता सहित कई अन्य कार्यक्रम भी कराएगी. पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने बताया कि इसके अंतर्गत रक्तदान शिविर, खेलकूद, 'एक शाम शहीदों के नाम', जैसे कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराने की योजना है.