बेतिया: बिहार के बेतिया में सांसद मित्र रोजगार मेला (Rojgar Mela In Bettiah) का 20 मई से आयोजन होने जा रहा है. बेतिया सांसद संजय जायसवाल ने देश की बड़ी कंपनी क्वेसकॉर्प समेत कई और भी बड़ी कंपनियों को बुलाया गया है. जो यहां से करीब दो हजार लोगों को रोजगार देने के लिए सेलेक्ट करेगी. बताया जा रहा है कि इस मेले में रिलायंस, अमेजॉन समेत कई और बड़ी कंपनियां भी शामिल होंगे. इस आयोजन को सिर्फ पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के युवा बेरोजगारों के लिए रखी गई है.
संत माइकल एकेडमी में आयोजन : बेतिया सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने बताया कि सांसद रोजगार मित्र योजना के तहत संत माइकल एकेडमी मेहंदीया बारी में मेले का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन में शामिल होने के लिए 22 बड़ी कंपनियां भाग लेने आ रही है. जिसमें रिलायंस, अमेजॉन, सिस्को, फ्लिपकार्ट, वोडाफोन समेत कई बड़ी कंपनियां युवाओं को रोजगार देगी.
सांसद ने बताया मिलेगी आकर्षक सैलरी: सांसद ने कहा कि यह आयोजन बिहार में पहली बार हो रहा है. जहां इतनी बड़ी कंपनियां आ रही है. इस मेले में करीब दो हजार युवाओं को रोजगार दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने आगे बताया कि युवाओं को 15 से लेकर 32 हजार रुपये तक की आकर्षक सैलरी भी दी जाएगी.
"बेतिया के युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है. इस मेले में दो हजार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. पश्चिमी चंपारण के युवाओं को 16 मई तक बेतिया कार्यालय और रक्सौल कार्यालय में अपना बायो डाटा जमा कर दें". - डॉ. संजय जायसवाल, सांसद, बेतिया
16 मई तक जमा करे बायोडाटा: उन्होंने कहा कि बेतिया के युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है. जिसमे दो हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा. पश्चिमी चंपारण के युवाओं को 16 मई तक बेतिया कार्यालय और रक्सौल कार्यालय में अपना बायो डाटा जमा कर दें. बायोडाटा सिर्फ पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के युवा ही जमा करेंगे. उनका आधार कार्ड पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र का होना चाहिए.