मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में आगामी संभावित बाढ़ के मद्देनजर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तटबंधों और कटाव स्थलों के मरम्मत कार्य को लेकर विभिन्न अधिकारियों को पत्र लिखा है. डीएम ने जल संसाधन विभाग के मुख्य सचिव, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण विभाग के मुख्य अभियंता को पत्र लिखा है. डीएम ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं बाढ़ नियंत्रण के कार्यपालक अभियंता के साथ बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर हुई बैठक के बाद डीएम ने अधिकारियों को पत्र लिखा.
ये भी पढ़ें...BIHAR LOCKDOWN-4: दुकानदारों को राहत पर जारी रहेगी पाबंदी, यहां देखें पूरी गाइडलाइन
सुगौली अंचल के कई तटबंध की मरम्मती है आवश्यक
डीएम ने सुगौली अंचल के कई पंचायतों में टूटे तटबंध और कटाव स्थलों के मरम्मत कार्य के लिए पत्र के माध्यम से कही है. प्रखंड क्षेत्र के दक्षिण मानसिंघा के बिगुईया गांव में रमेश यादव के खेत के पास टूटे तटबंध की मरम्मत, उत्तरी छपरा बहास में भवानीपुर मठ से भवानीपुर धोबिया टोला तक 4000 फीट में टूटे तटबंध की मरम्मत और सुकुल पाकड़ पंचायत में लाल परसा तटबंध का 1500 फीट में मरम्मत कार्य कराने के लिए आग्रह किया है. डीएम ने अपने पत्र में इन तटबंधों में मनरेगा से कार्य कराना संभव नहीं हो पाने के कारण बाढ़ प्रमंडल सिकहरना द्वारा तुरंत कार्य कराने की आवश्यकता बताई है.
ये भी पढ़ें...बिहार: वैक्सीनेशन से कंट्रोल हुआ कोरोना केस, लॉकडाउन और 'इलाज के अनुभवों' से घटा संक्रमण
पकड़ीदयाल अंचल में तटबंध मरम्मती को लिखा
डीएम ने पकड़ीदयाल अंचल में सिकहरना नदी में जगतिया बांध के पास पायलट चैनल के निर्माण कार्य की आवश्यकता बताई है. ताकि पकड़ीदयाल को संभावित बाढ़ से बचाया जा सके. साथ ही प्रखंड क्षेत्र में हरदिया गांव के पास राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 104 के पास रेटेनिंग गार्डवाल के निर्माण के लिए लिखा है. चकिया-पकड़ीदयाल सीमा पर स्थित सबली गांव का सुरक्षा तटबंध के निर्माण को लेकर भी लिखा है.
लालबकेया और सिकरहना का तटबंध मरम्मती जरूरी
इसके अलावा डीएम ने चिरैया अंचल में सिकरहाना नदी के किनारे गोढ़िया हराज एवं बेला घाट के नजदीक तटबंध का मरम्मत कार्य, ढाका अंचल में लालबकेया तटबंध में लालबकेया नदी के तटबंध से टकराने के स्थान पर जियो बैग या बोल्डर पिचिंग का कार्य तुरंत कराए जाने को आवश्यक बतायी है. डीएम ने पताही अंचल में बागमती नदी के किनारे मोतिहारी सीमा में लगभग तीन किलोमीटर की लंबाई में तटबंध का निर्माण करने की आवश्यकता जताई है. जहां तटबंध नहीं रहने से प्रतिवर्ष पताही, मधुबन, फेनहारा समेत कई अंचल में बागमती नदी के पानी के उफान से बाढ़ आता है.