पश्चिम चंपारण: बिहार में एनडीए को मिले बहुमत के बाद बीजेपी नेताओं का जोश हाई है. बेतिया बीजेपी जिलाध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ ने कहा कि विधानसभा चुनाव में महिला और युवाओं ने बीजेपी के पक्ष में जमकर मतदान किया है. महिला और युवा ही मोदी का एमवाई समीकरण है.
'पश्चिम चंपारण में एनडीए की लहर'
पश्चिम चंपारण के 9 में से 8 विधानसभा सीट और वाल्मिकीनगर लोकसभा सीट पर एनडीए की प्रचंड जीत के बाद बीजेपी कार्यालय में जिलाध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ ने कहा कि इस बार आरजेडी का एमवाई समीकरण नहीं चला, बल्कि मोदी का एमवाई समीकरण चला है.
'जनता को पीएम मोदी पर भरोसा'
जिलाध्यक्ष ने कहा कि चुनाव परिणाम दर्शाता है कि बिहार की जनता, गरीब, किसान, मजदूर और व्यवसायी मोदी के कार्यों से पूरी तरह से संतुष्ट हैं. प्रधानमंत्री पर उनका अटूट विश्वास है. जिस कारण वोटरों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों पर सहमति दी है. नई सरकार जनता की उम्मीद पर खरी उतरेगी. सूबे का तेज गति से विकास होगा. जिलाध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ ने एनडीए को भारी बहुमत से जीत दिलाने के लिए जिलावासियों का आभार व्यक्त किया.