पश्चिमि चंपारण: बेतिया चेक पोस्ट चौक पर डीएम आवास के पास बाइक चालक ने युवक को टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. जिसके बाद बाइक चालक अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
बाइक ने मारी टक्कर
मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र बसवरिया निवासी पारस के रुप में हुई है. वह गाड़ी पेंटिग का काम करता था. जानकारी के अनुसार पारस अपनी दुकान बंद कर अपने घर जा रहा था, तभी पीछे से तेज गति में आ रहे बाइक चालक ने उसे टक्कर मार दी. परिजनों ने बताया कि मृतक के मोबाइल से फोन आने पर उन्हें इसकी जानकारी मिली.
डीएम आवास के पास घटी घटना
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि डीएम आवास के सामने यह घटना घटी. युवक आधे घंटे तक तड़पता रहा लेकिन कोई उसकी मदद के लिए सामने नहीं आया. इसके बाद लोगों ने पुलिस को फोन कर सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना और नगर थाना पुलिस बाइक जब्त कर जांच शुरू कर दी है.