बेतिया: जिले के नरकटियागंज शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मां सरस्वती की पूजा बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. इस पूजा में सरकारी और निजी संस्थाओं के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. वहीं, सरस्वती पूजा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
हालांकि बुधवार को नाच-गान और धूमधाम से मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. प्रतिमा विसर्जन के दौरान युवाओं में काफी हर्ष था. वे एक-दूसरे को गुलाल लगा रहे थे.
मूर्ति विसर्जन को लेकर सुरक्षा के इंतजाम
इससे अलग मूर्ति विसर्जन के दौरान नदियों और तालाबों के आसपास पुलिस बल की तैनाती थी. जिला प्रशासन की ओर से नदियों और तालाबों में गहरे पानी में नहीं जाने के लिए चिन्हित किया गया था.